छत्तीसगढ़
Bilaspur News: रेल यात्रियों को झटका! 11 दिनों तक कई ट्रेनें बंद रहेंगी और कुछ शॉर्ट-टर्मिनेट, सफर की प्लानिंग दोबारा करें
दिवाली के बाद शादी-विवाह और यात्रा सीजन की शुरुआत होते ही रेल यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। खड़गपुर रेल मंडल में होने वाले डेवलपमेंट वर्क के चलते 13 नवंबर से 23 नवंबर तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) की कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनें या तो पूरी तरह रद्द रहेंगी या बीच में ही समाप्त / शुरू की जाएंगी।

BILASPUR NEWS. दिवाली के बाद शादी-विवाह और यात्रा सीजन की शुरुआत होते ही रेल यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। खड़गपुर रेल मंडल में होने वाले डेवलपमेंट वर्क के चलते 13 नवंबर से 23 नवंबर तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) की कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनें या तो पूरी तरह रद्द रहेंगी या बीच में ही समाप्त / शुरू की जाएंगी। इस कारण हावड़ा, शालीमार, मुंबई (एलटीटी) और पोरबंदर रूट्स पर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों के सफर पर असर पड़ेगा।
यात्रियों का कहना है कि यात्रा के चरम सीजन में ट्रेनें रद्द होने से उन्हें टिकट, होटल और कार्यक्रमों की प्लानिंग दोबारा करनी पड़ रही है। हालांकि रेलवे का कहना है कि यह कार्य सुरक्षित संचालन और भविष्य में तेज़ ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए जरूरी है।
कौन-कौन सी ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी
18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस — 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 22 और 23 नवंबर को एलटीटी से नहीं चलेगी।
18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस — 13 से 21 नवंबर के बीच शालीमार से संचालित नहीं होगी।
12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस — 12, 13 और 19 नवंबर को एलटीटी स्टेशन से रद्द।
12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस — 14, 15 और 21 नवंबर को शालीमार से रद्द।
कौन सी ट्रेनें बीच रास्ते में ही समाप्त होंगी
12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस (18 नवंबर)
यह शालीमार तक न जाकर संतरा-गाछी स्टेशन पर ही समाप्त हो जाएगी।
12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस (20 नवंबर)
यह शालीमार से नहीं, बल्कि संतरा-गाछी से शुरू होकर एलटीटी जाएगी।
12905 पोरबंदर-शालीमार (19 नवंबर)
यह भी शालीमार न जाकर संतरा-गाछी में टर्मिनेट होगी।
12906 शालीमार-पोरबंदर (21 नवंबर)
यह ट्रेन शालीमार की बजाय संतरा-गाछी से ही पोरबंदर के लिए रवाना होगी।






