Bilaspur News:राष्ट्र की एकता का संदेश लिए होगा महा-सम्मेलन लौहपुरुष पटेल की 150वीं जयंती पर 09 नवंबर को बिलासपुर में कुर्मी चेतना मंच का भव्य आयोजन
भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को छत्तीसगढ़ कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच इस बार सामाजिक एकता और संगठन सुदृढ़ीकरण के महापर्व के रूप में मना रहा है। इसी कड़ी में 09 नवंबर 2025, रविवार को पं. देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल प्रांगण, बिलासपुर में “एकता का महा-संगम” स्वरूप भव्य राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम दो सत्रों में संपन्न होगा।

BILASPUR NEWS. भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को छत्तीसगढ़ कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच इस बार सामाजिक एकता और संगठन सुदृढ़ीकरण के महापर्व के रूप में मना रहा है। इसी कड़ी में 09 नवंबर 2025, रविवार को पं. देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल प्रांगण, बिलासपुर में “एकता का महा-संगम” स्वरूप भव्य राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम दो सत्रों में संपन्न होगा।
पहला सत्र (प्रातः 10 बजे से)
इस सत्र में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण, संगठन प्रतिवेदन, ‘राष्ट्रीय कुर्मी चेतना पंचांग 2026’ का विमोचन, विचार गोष्ठी, समाज के मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान, तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी।
इस सत्र के मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल, विधायक बिलासपुर होंगे तथा अध्यक्षता नारायण कश्यप, विधायक जांजगीर-चांपा करेंगे।
दूसरा सत्र (दोपहर 2 बजे से)
इस सत्र में कुर्मी ध्वजगान, कृषि रत्न सम्मान, साहित्य एवं पुरोहित सम्मान, एवं विशिष्ट सामाजिक योगदानकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा।
इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर कुर्मी ओ.पी. चंद्रवंशी नायब तहसीलदार एवं कुर्मी लक्ष्मी वर्मा मार्गदर्शन देंगे।
दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक, विधायक बिल्हा होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप कौशिक करेंगे।
विशेष वक्ता पूर्व विधायक एवं अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर होंगे।
40 गाँवों में पहले ही मनाया गया “पटेल जयंती पखवाड़ा”
मुख्य समारोह के पूर्व बिलासपुर संभाग के 40 से अधिक गाँवों में “पटेल जयंती पखवाड़ा” मनाया गया, जिसमें ग्राम स्वजातीय समाजजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।
मंच के संरक्षक, पदाधिकारी एवं महिला तथा युवा प्रकोष्ठ ने आयोजन की तैयारियाँ पूर्ण कर ली हैं।
चेतना मंच की भूमिका
18 अप्रैल 1993 को स्वामी वेदानंद सरस्वती द्वारा स्थापित छत्तीसगढ़ कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच शिक्षा, संस्कार, स्वावलंबन, कुरीति उन्मूलन और सामूहिक विकास के लक्ष्यों पर कार्यरत है। मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम समाज में आत्मसम्मान, एकजुटता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने के उद्देश्य से किए जाते हैं।
सिर्फ उत्सव नहीं, सामाजिक जागरण का पर्व
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर यह आयोजन केवल स्मरण नहीं, बल्कि सामूहिक शक्ति को संगठित करने का प्रयास है।
जब समाज अपने महापुरुषों की विचारधारा को नई पीढ़ी तक पहुँचाता है, तभी उसकी पहचान और भविष्य दोनों मजबूत होते हैं।
यह आयोजन समाज के भीतर संगठन, जागरूकता, सहयोग और आत्मगौरव की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।






