Sakti News:गांव में शराब दुकान खोलने के विरोध में उग्र प्रदर्शन महिलाओं ने छपोरा-मालखरौदा रोड किया जाम, 4 घंटे बाद प्रशासन की समझाइश पर हटे
मालखरौदा विकासखंड के बड़े रबेली गांव में शराब दुकान खोलने के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने छपोरा-मालखरौदा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिसके कारण करीब चार घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

SAKTI NEWS. मालखरौदा विकासखंड के बड़े रबेली गांव में शराब दुकान खोलने के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने छपोरा-मालखरौदा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिसके कारण करीब चार घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शराब दुकान खुलने से युवाओं में नशा बढ़ेगा, घरेलू विवाद बढ़ेंगे और मजदूर वर्ग की आय पर विपरीत असर पड़ेगा। महिलाओं ने कहा कि बच्चों के भविष्य और गांव के सामाजिक माहौल को बचाने के लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लगातार ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। बातचीत के दौरान स्थिति तनावपूर्ण भी नजर आई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे पहले भी कलेक्टर को ज्ञापन देकर आपत्ति जता चुके हैं, इसके बावजूद शराब दुकान खोलने की प्रक्रिया जारी रखी गई, जिससे नाराजगी और बढ़ गई।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अंततः एसडीएम मालखरौदा और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों द्वारा शराब दुकान प्रस्ताव की पुनः समीक्षा करने और ग्रामीणों की आपत्ति को प्राथमिकता देने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीण शांत हुए और चक्का जाम समाप्त किया गया।
महिलाओं ने स्पष्ट कहा—
“गांव की सीमा में शराब दुकान किसी भी कीमत पर नहीं खुलने देंगे।”
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया गया, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।






