छत्तीसगढ़

Ambikapur News:पति की दरिंदगी ने दो जिंदगियाँ लील लीं: 7 माह की गर्भवती पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या

सरगुजा जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी 7 माह की गर्भवती पत्नी को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हैवानियत की हद तब पार हो गई जब मृतका के पेट में पल रहे अजन्मे बच्चे की भी मौत हो गई।

AMBIKAPUR NEWS. सरगुजा जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी 7 माह की गर्भवती पत्नी को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हैवानियत की हद तब पार हो गई जब मृतका के पेट में पल रहे अजन्मे बच्चे की भी मौत हो गई।

घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा के कठरापारा की है।जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय राजू दास की शादी 2 वर्ष पहले मनबसिया मांझी से हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होते थे। मनबसिया अक्सर मायके चली जाती थी, जिसे लेकर आरोपी राजू दास नाराज रहता था।

इसी बात पर दोनों के बीच फिर विवाद हुआ और गुस्से में आरोपी ने घर में रखे डंडे से पत्नी के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।पुलिस के अनुसार, हत्या से पहले आरोपी ने लगभग 40 से अधिक बार डंडे से वार किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के पूरे शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं।

साथ ही डॉक्टरों ने पुष्टि की कि मृतका के पेट में 7 माह का भ्रूण भी मृत अवस्था में मिला।घटना की जानकारी पड़ोसियों को लगी तो गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india