छत्तीसगढ़
Raipur News: मदरसे भी देशभक्ति के केंद्र बनें, वक्फ बोर्ड ने वंदे मातरम को अनिवार्य करने की रखी मांग
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने प्रदेश के सभी मदरसों में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ और राष्ट्रगान को अनिवार्य करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मदरसों में पढ़ रहे बच्चों के भीतर देशभक्ति, एकता और सामाजिक सद्भाव की भावना मजबूत होना जरूरी है। इस दिशा में वक्फ बोर्ड जल्द ही औपचारिक प्रस्ताव भी भेज सकता है।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने प्रदेश के सभी मदरसों में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ और राष्ट्रगान को अनिवार्य करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मदरसों में पढ़ रहे बच्चों के भीतर देशभक्ति, एकता और सामाजिक सद्भाव की भावना मजबूत होना जरूरी है। इस दिशा में वक्फ बोर्ड जल्द ही औपचारिक प्रस्ताव भी भेज सकता है।
राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वक्फ बोर्ड की ओर से “जश्न वंदे मातरम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बड़ी संख्या में मौलाना और मुस्लिम समाज के सदस्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. सलीम राज ने कहा—मदरसे केवल धार्मिक शिक्षा तक सीमित नहीं हैं। वे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया का अहम हिस्सा हैं। वंदे मातरम और राष्ट्रगान का उद्देश्य देश में एकता, भाईचारा और सम्मान की भावना को मजबूत करना है।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से “वंदे मातरम” का गायन किया।
वक्फ बोर्ड की इस पहल ने प्रदेश में एक नई सामाजिक और शैक्षणिक चर्चा को जन्म दे दिया है। अब नजरें प्रशासन और शिक्षा विभाग की संभावित कार्यवाही पर टिकी हैं।






