Raipur News:छत्तीसगढ़ में फिर सस्ती बिजली का संकेत: 200 यूनिट तक हाफ बिल करने की तैयारी
प्रदेश की जनता को जल्द ही बिजली बिल में राहत मिल सकती है। राज्य सरकार एक बार फिर बिजली बिल हाफ योजना का दायरा बढ़ाने पर विचार कर रही है। फिलहाल 100 यूनिट तक लागू इस योजना को बढ़ाकर 200 यूनिट तक किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा—“इंतज़ार करिए”, जिससे कयास तेज हो गए हैं।

RAIPUR NEWS. प्रदेश की जनता को जल्द ही बिजली बिल में राहत मिल सकती है। राज्य सरकार एक बार फिर बिजली बिल हाफ योजना का दायरा बढ़ाने पर विचार कर रही है। फिलहाल 100 यूनिट तक लागू इस योजना को बढ़ाकर 200 यूनिट तक किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा—“इंतज़ार करिए”, जिससे कयास तेज हो गए हैं।
सूत्रों के अनुसार विद्युत विभाग ने इस प्रस्ताव पर काम शुरू कर दिया है। घरेलू उपभोक्ताओं के नए बिल स्लैब और दरों को लेकर विभाग स्तर पर फाइल मूवमेंट जारी है। मंजूरी मिलने पर लाखों परिवारों को सीधी राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार के दौरान 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ की सुविधा दी गई थी। लेकिन वर्तमान सरकार ने 1 अगस्त को इसे घटाकर 100 यूनिट कर दिया था। इससे आम उपभोक्ताओं के बिल में बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके बाद जनता लगातार सरकार को घेर रही है।
इधर, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू ने कहा कि “महँगे बिजली बिलों से जनता बेहद परेशान है। सरकार को जनता की नाराजगी समझ आ गई है। हमारी मांग है कि 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना बहाल की जाए।”
जनता के बढ़ते आक्रोश और विपक्षी दबाव के बीच सरकार अब राहत देने की दिशा में गंभीर दिखाई दे रही है। अंतिम निर्णय पर राज्य की नजरें टिकी हैं।






