छत्तीसगढ़

Balrampur News:टीकाकरण के बाद मासूम की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का लगाया आरोप, थाने में शिकायत दर्ज

बलरामपुर जिले की ग्राम पंचायत ओकरा में टीकाकरण के बाद दो महीने के एक बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आज विरोध प्रदर्शन किया और राजपुर थाने में लिखित शिकायत दी। पीड़ित परिवार ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और 5 लाख रूपए मुआवजे की मांग की है।

BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले की ग्राम पंचायत ओकरा में टीकाकरण के बाद दो महीने के एक बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आज विरोध प्रदर्शन किया और राजपुर थाने में लिखित शिकायत दी। पीड़ित परिवार ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और 5 लाख रूपए मुआवजे की मांग की है।

क्या है मामला
ग्राम ओकरा निवासी जगदीश कौशिक के दो माह के बच्चे को 7 नवंबर 2025 को टीका लगाया गया था। परिजनों के अनुसार टीकाकरण के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। उसे इलाज के लिए गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उपस्थित कर्मचारी नहीं मिले, जिससे समय पर उपचार संभव नहीं हो सका। परिजन बच्चे को वापस घर ले आए, जहां रात के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना से परिवार शोक में है और गांव में मातम पसरा है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

थाने में सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों और परिजनों ने थाना राजपुर में पहुंचकर

  • संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई
  • टीकाकरण प्रक्रिया की जांच
  • जिम्मेदारों के निलंबन
  • और ₹5 लाख मुआवजे
    की मांग करते हुए चार सूत्रीय मांग-पत्र सौंपा।

जांच के आदेश
राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ ने बताया कि मामले में जांच टीम गठित की गई है।
बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, और रिपोर्ट आने के बाद ही अभियान और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

बीएमओ का बयान:
“जांच निष्पक्ष तरीके से होगी। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india