Bilaspur News:रेल हादसे का जख्म फिर हरा, 19 साल की छात्रा मेहविश ने दम तोड़ा
बिलासपुर में हुए भीषण रेल हादसे की त्रासदी अब और गहरी होती जा रही है। हादसे में गंभीर रूप से घायल बीएससी छात्रा मेहविश परवीन खान (19 वर्ष) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मेहविश डीपी विप्र कॉलेज में बीएससी की छात्रा थी और जांजगीर नैला की रहने वाली थी।

BILASPURNEWS.बिलासपुर में हुए भीषण रेल हादसे की त्रासदी अब और गहरी होती जा रही है। हादसे में गंभीर रूप से घायल बीएससी छात्रा मेहविश परवीन खान (19 वर्ष) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मेहविश डीपी विप्र कॉलेज में बीएससी की छात्रा थी और जांजगीर नैला की रहने वाली थी।
4 नवंबर को वह कोरबा-बिलासपुर मेमू ट्रेन से बिलासपुर आ रही थी और उसी महिला कोच में सवार थी, जो हादसे का शिकार हुआ था। हादसे में लोहे के भारी एंगल में दब जाने से उसके पैर, कॉलर बोन और पसलियों में कई फ्रैक्चर हो गए थे।
घटना के बाद उसे पहले सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत के कारण अपोलो अस्पताल रेफर किया गया। कई दिनों से चल रहे इलाज के बावजूद मेहविश की हालत में सुधार नहीं हुआ और मंगलवार देर रात उसने अंतिम सांस ली।
बीते दिन भी गई थी एक और जान
इससे पहले सोमवार को भी हादसे में घायल एक अन्य यात्री की मौत हुई थी, जिससे मृतकों का आंकड़ा 11 पहुंच गया था। अब लगातार बढ़ती मौतों ने परिजनों और शहरवासियों के जख्मों को और ताजा कर दिया है।
अब हादसे की याद नहीं मिटेगी”
स्थानीय लोगों ने कहा कि यह हादसा अब बिलासपुर के इतिहास का सबसे दर्दनाक अध्याय बन चुका है। अस्पतालों में अब भी कई यात्री जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है, लेकिन कई घायलों की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है।






