Bilaspur News:कथावाचक के बोलों से भड़का सतनामी समाज: “मोहल्ले के सनातनी अब सतनामी हो गए” बयान पर बवाल, थाने का घेराव और FIR दर्ज
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में भागवत कथा के दौरान कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज के बयान से बड़ा विवाद खड़ा हो गया।

BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में भागवत कथा के दौरान कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज के बयान से बड़ा विवाद खड़ा हो गया। कथावाचक ने प्रवचन में कहा—आपके मोहल्ले में जो पहले सनातनी थे, वो आज सतनामी हो गए हैं। अरे उन मूर्खों को समझ नहीं आता कि सतनामी का मतलब क्या है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सतनामी समाज में आक्रोश फैल गया।
क्या है पूरा मामला:
दरअसल, तखतपुर के टिकरीपारा में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज को लेकर कई अपशब्द कहे। उनके कथनों का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया, जो तेजी से वायरल हुआ।
वायरल वीडियो में कथावाचक कहते सुनाई दे रहे हैं—जो पहले सनातनी थे, वो आज सतनामी हो गए। सतनामी का मतलब क्या है? सत नाम किसका है — सिर्फ राम का। लेकिन आप लोग अपने बच्चों को परंपरा नहीं दे पा रहे हैं।
सतनामी समाज में आक्रोश, तखतपुर थाने का घेराव:
बयान के बाद सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए और तखतपुर थाने का घेराव किया। समाज के लोगों ने कथावाचक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि व्यासपीठ से की गई ऐसी टिप्पणी न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है, बल्कि समाज में विभाजन फैलाने का प्रयास भी है। लोगों ने कथावाचक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पुलिस और प्रशासन अलर्ट:
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पंडाल और आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने कथावाचक के खिलाफ FIR दर्ज की है और वीडियो की जांच शुरू कर दी है। वहीं, आयोजकों ने विवाद बढ़ने पर कथा कार्यक्रम अस्थायी रूप से रोक दिया है। प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।






