Bilaspur News:गांजा सिंडिकेट की 7.50 करोड़ की संपत्ति जब्त, पत्नी-प्रेमिका के नाम खरीदे मकान, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई तेज
बिलासपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार से कमाए गए धन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। कोर्ट के आदेश के बाद तीन गांजा तस्करों की 1.50 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध संपत्ति फ्रीज़ कर दी गई है। पुलिस जांच ने खुलासा किया कि तस्करों ने गांजा बेचकर मिली कमाई से आलीशन मकान, महंगे प्लॉट और जमीन खरीदी थी। इनमें से कुछ संपत्तियाँ पत्नी और प्रेमिका के नाम पर भी दर्ज थीं।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार से कमाए गए धन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। कोर्ट के आदेश के बाद तीन गांजा तस्करों की 1.50 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध संपत्ति फ्रीज़ कर दी गई है। पुलिस जांच ने खुलासा किया कि तस्करों ने गांजा बेचकर मिली कमाई से आलीशन मकान, महंगे प्लॉट और जमीन खरीदी थी। इनमें से कुछ संपत्तियाँ पत्नी और प्रेमिका के नाम पर भी दर्ज थीं।
नशे के अवैध कारोबार से बनाए आलीशन मकान
एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ के तहत दर्ज दोनों मामलों को पुलिस ने सफेमा कोर्ट भेजा था।
जांच में सामने आया कि सिरीगिट्टी थाना क्षेत्र के गांजा तस्कर अजय चक्रवर्ती ने नशे के पैसों से 1.20 करोड़ रुपए की लागत से दो आलीशन मकान बनाए थे।
वहीं सकरी थाना क्षेत्र में क्रांति पांडे और गांजा सप्लायर दीपक गंडा की संपत्ति भी जब्त की गई—
- 15 लाख रुपए मूल्य का मकान
- 21 लाख रुपए का प्लॉट
सकरी और सिरगिट्टी थाना पुलिस की कार्रवाई के बाद दोनों मामलों को मुंबई सफेमा कोर्ट भेजा गया, जहाँ कोर्ट ने तीनों की कुल 1.50 करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज़ करने का आदेश दिया।
गांजा देते समय रंगे हाथ पकड़े गए थे तस्कर
सकरी पुलिस ने कार्रवाई के दौरान क्रांति पांडे और दीपक गंडा को लेन-देन करते समय पकड़ा था।
महिला के पास से गांजा और दीपक के पास से सप्लाई के बाद प्राप्त ढाई लाख रुपए कैश बरामद हुआ था।
जब संपत्तियों की गहन जांच की गई, तब यह भी सामने आया कि—
- 15 लाख का मकान
- 21 लाख का प्लॉट
सीधे तौर पर नशे के धंधे की कमाई से खरीदा गया था।
दोनो विवेचकों को एसएसपी ने दिया कैश रिवॉर्ड
इस कार्रवाई में सकरी थाना के एएसआई सुरेंद्र तिवारी और सिरगिट्टी थाना के हवलदार प्रभाकर सिंह ने उत्कृष्ट व सटीक विवेचना की।
सफेमा कोर्ट ने पुलिस की पूरी कार्यवाही को वैध और साक्ष्य-आधारित माना।
उनकी बेहतरीन विवेचना के लिए एसएसपी ने दोनों को 500-500 रुपए कैश रिवॉर्ड दिया।
जिले में अब तक 7 केस — 20 आरोपी, 7.50 करोड़ की संपत्ति जब्त
बिलासपुर पुलिस ने जिले में अब तक गांजा और नशीली दवाओं के कारोबार से जुड़े 7 मामलों में 20 आरोपियों की संपत्ति कुर्क की है।
सफेमा कोर्ट में पेश किए गए साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने अब तक 7.50 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त कर चुकी है।
संपत्ति जब्त करने के मामलों में बिलासपुर पुलिस पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे आगे है।





