Bilaspur News:बच्चों की मुस्कान से गूंजा आनंद-निकेतन, चित्रकला प्रतियोगिता में चमके नन्हें कलाकार
वेयरहाउस रोड स्थित आनंद-निकेतन श्रवण बाधित विद्यालय में शुक्रवार को पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की सचिव डॉ. सत्यभामा अवस्थी, समर्थ अवस्थी और विद्यालय की प्राचार्या शोभना शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस दौरान पूरा परिसर बच्चों की खिलखिलाहट और रंगों से सराबोर रहा।

BILASPUR NEWS. वेयरहाउस रोड स्थित आनंद-निकेतन श्रवण बाधित विद्यालय में शुक्रवार को पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की सचिव डॉ. सत्यभामा अवस्थी, समर्थ अवस्थी और विद्यालय की प्राचार्या शोभना शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस दौरान पूरा परिसर बच्चों की खिलखिलाहट और रंगों से सराबोर रहा।
ये भी पढ़ें:Raipur News:साय कैबिनेट के बड़े फैसले…अब लीज पर चलेगा क्रिकेट स्टेडियम
बाल दिवस के अवसर पर पं. नेहरू के जीवन और विचारों पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में—
- प्रथम स्थान – श्रीनिवास माको,
- द्वितीय स्थान – आदित्य कैकयं,
- तृतीय स्थान – मनीष केवट
- विजेता रहे। तीनों बच्चों को सचिव डॉ. सत्यभामा अवस्थी द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप कलम भी वितरित किए गए।
सभा को संबोधित करते हुए सचिव एवं प्राचार्या ने बताया कि पं. नेहरू बच्चों से अत्यधिक प्रेम करते थे। उनके ही निर्णय के अनुसार प्रतिवर्ष 14 नवंबर को पूरे देश में बाल दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों को मिठाइयाँ वितरित की गईं और बाल दिवस की शुभकामनाएँ दी गईं।






