Janjgir News:शराब पार्टी में शुरू हुआ विवाद बना हत्या का कारण, 6 दोस्तों ने मिलकर युवक की हत्या की, सिर फोड़ा, गला घोंटा और लाश फेंककर फरार
शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली। पुराने झगड़े और गाली-गलौज से भड़के छह दोस्तों ने मिलकर युवक को बेरहमी से पीटा, डंडे से सिर पर हमला किया और गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सभी आरोपी लाश को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने छह युवकों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

JANJGIR NEWS. शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली। पुराने झगड़े और गाली-गलौज से भड़के छह दोस्तों ने मिलकर युवक को बेरहमी से पीटा, डंडे से सिर पर हमला किया और गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सभी आरोपी लाश को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने छह युवकों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना 15 नवंबर की रात की है। करीब 8 बजे सागर कर्व अपनी दोस्तों के साथ शराब पीने की बात कह रहा था। इसी दौरान घोघरा नाला के पास दोस्तों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े में रोहित महंत ने सागर कर्व को गाली दी। इससे गुस्साए सागर ने रोहित को 3–4 थप्पड़ मार दिए और वहां से चला गया।
घटना के कुछ देर बाद सागर कर्व अपने दोस्तों — नागेश्वर नायक, अश्वनी सतनामी, विजय श्रीवास, विनय कुर्रे, और आकाश उर्फ अज्जू साहू के साथ घोघरा नाला किनारे बैठा था।
उधर, रोहित महंत भी विवाद से भड़का हुआ था और रात 9:30 बजे वह फिर उसी जगह पहुंच गया। आते ही उसने सागर और उसके दोस्तों को गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इससे माहौल और गरम हो गया।
5 दोस्तों ने पकड़ा, सागर ने मारे डंडे, फिर गला घोंटकर हत्या
गाली-गलौज बढ़ते ही दोनों पक्ष भिड़ गए। सागर कर्व और उसके साथियों ने रोहित महंत की जमकर पिटाई की। इस दौरान— नागेश्वर, अश्वनी, विजय, विनय और आकाश (अज्जू) रोहित के हाथ-पैर पकड़कर दबाए रहे। सागर कर्व उठाकर लाया गया डंडा रोहित के सिर पर जोर से मारता रहा। डंडे का वार लगते ही रोहित जमीन पर बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद सागर और उसके पांच दोस्तों ने मिलकर रोहित का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सभी आरोपी लाश को उठाकर पास की झाड़ियों में फेंककर अंधेरे में फरार हो गए।
पुलिस जांच में खुली हत्या की साजिश
अगले दिन इलाके में शव मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज, गांव के लोगों के बयान और कॉल डिटेल की जांच में पूरा सच सामने आया।
पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है।





