Mecca Medina News:मक्का–मदीना हाइवे पर भीषण हादसा, उमरा के लिए जा रहे 42 भारतीयों की मौत
सऊदी अरब में सोमवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें 42 भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। मक्का से मदीना जा रही बस की सामने से आ रहे डीजल टैंकर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई और बस चंद मिनटों में जलकर खाक हो गई।

MACCA MEDINA NEWS. सऊदी अरब में सोमवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें 42 भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। मक्का से मदीना जा रही बस की सामने से आ रहे डीजल टैंकर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई और बस चंद मिनटों में जलकर खाक हो गई। हादसे में मरने वालों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, सिर्फ बस का ड्राइवर ही जिंदा बच पाया।
अधिकांश यात्री हैदराबाद के निवासी
मृतकों में अधिकांश लोग हैदराबाद से थे। बस मदीना की ओर जा रही थी और हादसा मदीना से करीब 160 किलोमीटर दूर मुहरास क्षेत्र के पास हुआ। भारतीय समयानुसार यह दुर्घटना रात करीब 1:30 बजे हुई। बस में आग इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को बचने का मौका ही नहीं मिला। मौके पर पहुंचे राहत दलों ने रातभर रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन अंदर बैठे मुसाफिरों को सुरक्षित निकालना संभव नहीं हो सका।
तेलंगाना सरकार सक्रिय, रियाद स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क
हादसे के बाद तेलंगाना सरकार हरकत में आ गई है। सरकार ने बताया कि वह रियाद स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में है।
राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि:
- मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दूतावास से लगातार तालमेल बनाए रखें।
- पीड़ितों की पहचान, शवों की औपचारिकताएं और परिजनों तक जरूरी सूचनाएं पहुंचाने में पूरी मदद की जाए।
भारतीय दूतावास और जेद्दा कांसुलेट ने भी हेल्पलाइन शुरू कर दी है और पीड़ित परिवारों की सहायतार्थ टीमें तैनात की गई हैं।
भीषण हादसे ने उठाए सवाल
सऊदी अरब में उमरा और हज यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर यह हादसा कई गंभीर सवाल खड़े करता है। बस के तकनीकी कारण, सड़क की स्थिति और ट्रैफिक प्रबंधन की जांच की जा रही है।






