Raipur News: रायपुर फिर बनेगा क्रिकेट का गवाह: इंडिया–साउथ अफ्रीका मुकाबले में इस बार बदले हुए नियम
लंबे इंतजार के बाद रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर बड़े मुकाबले की मेजबानी करने जा रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा।

RAIPUR NEWS. लंबे इंतजार के बाद रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर बड़े मुकाबले की मेजबानी करने जा रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा। इस बार मैच के आयोजन को खास बनाने के लिए प्रशासन और आयोजक समितियों ने कई नई व्यवस्थाएँ लागू की हैं—चाहे वह टिकट की नई श्रेणियां हों या दिव्यांगजनों के लिए विशेष प्रवेश।
टिकट बिक्री इस बार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर, चार श्रेणियों में विभाजित
मैच के टिकट 22 नवंबर से www.ticketgini.in पर उपलब्ध होंगे। दर्शकों की सुविधा को देखते हुए इस बार टिकटों को चार श्रेणियों में बांटा गया है—
- सिल्वर – ₹6000
- गोल्ड – ₹8000
- प्लैटिनम – ₹10,000
- कॉर्पोरेट बॉक्स – ₹20,000
इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए विशेष टिकट ₹800 में उपलब्ध होगा, ताकि युवा दर्शक आसानी से स्टेडियम में मैच का रोमांच देख सकें।
विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजन पा सकेंगे फ्री एंट्री
3 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस होने के चलते आयोजन समिति ने सामाजिक सरोकार भी जोड़ा है। आसपास के चिन्हित दिव्यांगजनों को मैच पूरी तरह निःशुल्क दिखाया जाएगा। उनके लिए स्टेडियम में अलग से बैठने की विशेष व्यवस्था भी की जाएगी।
रायपुर में टीम इंडिया का दूसरा वनडे—रोमांच दोगुना
यह मैच रायपुर के लिए बेहद खास रहेगा, क्योंकि यह भारतीय टीम का इस मैदान पर दूसरा वनडे इंटरनेशनल मुकाबला होगा।
इससे पहले—
- 2023 में भारत–न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे
- 2024 में भारत–ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20
का सफल आयोजन यहां हो चुका है।
3 दिसंबर का मुकाबला छत्तीसगढ़ की जमीन पर तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजन बन जाएगा।
ये भी पढ़ें:Mecca Medina News:मक्का–मदीना हाइवे पर भीषण हादसा, उमरा के लिए जा रहे 42 भारतीयों की मौत
मैच दोपहर 1:30 बजे से, टॉस 1 बजे
भारत और दक्षिण अफ्रीका की तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी। दूसरा मैच रायपुर में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत दोपहर 1:30 बजे होगी।






