छत्तीसगढ़

Bilaspur News: इलाज के लिए घर खाली… लौटे तो टूटी अलमारी और उड़ गए 70 तोला सोना

मस्तूरी के मल्हार चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिनैका में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित धरम पुरेना (52) बेटे के ऑपरेशन के बाद उसे दिखाने के लिए अपनी पत्नी के साथ 18 नवंबर की सुबह 10 बजे बहतराई, बिलासपुर गए थे।

BILASPUR NEWS. मस्तूरी के मल्हार चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिनैका में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित धरम पुरेना (52) बेटे के ऑपरेशन के बाद उसे दिखाने के लिए अपनी पत्नी के साथ 18 नवंबर की सुबह 10 बजे बहतराई, बिलासपुर गए थे।

ये भी पढ़ें:Raipur News:समयपालन पर सरकार की कड़ी नजर: मंत्रालय में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य

करीब शाम 5–6 बजे उन्हें सूचना मिली कि घर की अलमारी टूटी हुई है। वे तुरंत बिनैका लौटे तो देखा अलमारी के कपड़े-सामान चारों ओर बिखरे पड़े थे,और उसमें रखा पर्स व गहने गायब थे। चोरों ने कीमती गहनों को चुन-चुनकर ले गए, जबकि छोटे जेवरों को नहीं छुआ।

यह सामान चोरी हुआ

  • 1 जोड़ी लछा – लगभग 40 तोला
  • 1 जोड़ी पैरी – 30 तोला
  • 1 जोड़ी झुमका
  • ₹30,000 नकद

पीड़ित ने बताया कि लछा उनके छोटे बेटे की शादी के लिए सुरक्षित रखे गए थे।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:छात्र सुरक्षा में चूक ने ली जान! GGU के जिम्मेदारों पर कोनी पुलिस ने दर्ज किया अपराध

पुलिस मौके पर, जांच शुरू

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मल्हार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना कर एफआईआर दर्ज की। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। धरम पुरेना ने प्रशासन से चोरी गए कीमती सामान की जल्द बरामदगी की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india