Raipur News:रायपुर में सुरक्षा शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी का रोड शो, देशभर के टॉप पुलिस अधिकारी एक मंच पर
देश की सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक 60वीं अखिल भारतीय डीजी/आईजीपी कॉन्फ्रेंस इस बार छत्तीसगढ़ में आयोजित होने जा रही है। 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM कैंपस में होने वाले इस आयोजन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे। उनके आगमन से पहले राजधानी में तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

RAIPUR NEWS. देश की सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक 60वीं अखिल भारतीय डीजी/आईजीपी कॉन्फ्रेंस इस बार छत्तीसगढ़ में आयोजित होने जा रही है। 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM कैंपस में होने वाले इस आयोजन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे। उनके आगमन से पहले राजधानी में तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
ये भी पढ़ें:Raipur News:समयपालन पर सरकार की कड़ी नजर: मंत्रालय में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य
प्रधानमंत्री के रायपुर पहुंचते ही एयरपोर्ट से कुशाभाऊ ठाकरे परिसर (प्रदेश भाजपा कार्यालय) तक रोड शो प्रस्तावित है। पूरे मार्ग पर 12 से अधिक स्वागत मंच बनाए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की लोक कला और नृत्य की विशेष प्रस्तुतियाँ भी होंगी। फुंडहर चौक पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण रोड शो का मुख्य आकर्षण रहेगा।
देशभर के टॉप पुलिस अधिकारी रायपुर में
कॉन्फ्रेंस में 33 राज्यों के डीजीपी, और पैरामिलिट्री फोर्स के 20 डीजी/एडीजी रैंक के अधिकारी शामिल होंगे। बड़े राज्यों से डीजीपी के साथ दो और छोटे राज्यों से एक अधिकारी शामिल होगा। इसके अलावा सभी राज्यों के गृह सचिव, केंद्रीय गृह मंत्रालय और आईबी की टीमें भाग लेंगी। कुल मिलाकर करीब 300 वीआईपी रायपुर पहुंचेंगे।
परिवहन से सुरक्षा तक— विशाल व्यवस्था
वीवीआईपी आवाजाही के लिए 650 वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। डीजी, एडीजी और गृह सचिव स्तर के अधिकारियों के लिए 100 सफेद इनोवा रिजर्व की गई हैं। नवा रायपुर में स्पीकर हाउस से IIM कैंपस तक 2000 पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी।
कौन कहाँ ठहरेगा
- पीएम मोदी — स्पीकर हाउस M-1
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह — बंगा M-11 (वित्त मंत्री OP चौधरी का सरकारी आवास)
- केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बंदी संजय कुमार, NSA अजीत डोभाल, डिप्टी NSA अनीश दयाल सिंह, IB चीफ तपन डेका, सहित अन्य वीवीआईपी — नया सर्किट हाउस
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: इलाज के लिए घर खाली… लौटे तो टूटी अलमारी और उड़ गए 70 तोला सोना
कॉन्फ्रेंस की तैयारी की कमान शीर्ष अधिकारियों के हाथों में
पुलिस मुख्यालय में पदस्थ सभी एडीजी, आईजी और डीआईजी को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंप दी गई हैं— भोजन, आवास, सुरक्षा, परिवहन व अन्य प्रोटोकॉल की निगरानी उनकी जिम्मेदारी है।
पूरी मॉनिटरिंग डीजीपी अरुणदेव गौतम और एडीजी (गुप्तवार्ता) अमित कुमार कर रहे हैं, जो लगातार पुलिस मुख्यालय में समीक्षा कर रहे हैं।






