छत्तीसगढ़

Bilaspur News:ऑटो सिग्नलिंग अपग्रेड ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें, बिलासपुर–रायगढ़ रूट पर MEMU सेवाएं ठप

त्योहारों के बाद बढ़े रेल यातायात के बीच बिलासपुर–रायगढ़ रेलखंड पर यात्रियों की समस्या बढ़ गई है। रायगढ़–कोतरलिया सेक्शन में ऑटो सिग्नलिंग और चौथी लाइन कनेक्शन का कार्य शुरू होने से रोजाना हजारों लोकल यात्रियों का सफर प्रभावित हो रहा है। रेलवे ने तकनीकी काम के चलते 21 नवंबर से 11 दिसंबर तक कई MEMU और पैसेंजर सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया है।

BILASPUR NEWS. त्योहारों के बाद बढ़े रेल यातायात के बीच बिलासपुर–रायगढ़ रेलखंड पर यात्रियों की समस्या बढ़ गई है। रायगढ़–कोतरलिया सेक्शन में ऑटो सिग्नलिंग और चौथी लाइन कनेक्शन का कार्य शुरू होने से रोजाना हजारों लोकल यात्रियों का सफर प्रभावित हो रहा है। रेलवे ने तकनीकी काम के चलते 21 नवंबर से 11 दिसंबर तक कई MEMU और पैसेंजर सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें:Korba News: CSEB जनरेशन हाइडल प्लांट में बड़ा हादसा: तटबंध टूटते ही प्लांट जलमग्न, बिजली उत्पादन ठप

दैनिक यात्रियों—कार्यालय कर्मचारी, छात्र और छोटे व्यापारियों—ने बताया कि MEMU ट्रेनों के रद्द रहने से उन्हें महंगे विकल्पों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। बसों में अतिरिक्त भीड़ और किराए बढ़ने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं।

रेल प्रशासन का कहना है कि यह काम सुरक्षा और तेज रेल संचालन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, लेकिन तकनीकी प्रक्रिया पूरी होने तक अस्थायी असुविधा बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें:Raipur News: SIR फॉर्म के नाम पर साइबर ठग सक्रिय: चुनाव आयोग का अलर्ट—OTP साझा किया तो बड़ी मुसीबत

कौन-सी ट्रेनें प्रभावित?
रद्द MEMU सेवाएं

23 नवंबर से 3 दिसंबर तक—

  • 68737 रायगढ़–बिलासपुर MEMU
  • 68738 बिलासपुर–रायगढ़ MEMU
  • 68735 रायगढ़–बिलासपुर MEMU

ये भी पढ़ें:Raipur News:रायपुर में सुरक्षा शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी का रोड शो, देशभर के टॉप पुलिस अधिकारी एक मंच पर

22 नवंबर से 2 दिसंबर तक—

  • 68736 बिलासपुर–रायगढ़ MEMU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india