Raipur News: मासूम की हत्या: सौतेले बाप की 15 दिन की दरिंदगी, मां की चुप्पी बनी मौत की वजह
राजधानी रायपुर के हीरापुर सतनामी बस्ती इलाके में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है। एक सौतेले पिता ने ढाई साल के मासूम बच्चे को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी आसिब खान पिछले 15 दिनों से लगातार बच्चे को प्रताड़ित कर रहा था, ताकि वह उसे “रास्ते से हटा” सके।

RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर के हीरापुर सतनामी बस्ती इलाके में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है। एक सौतेले पिता ने ढाई साल के मासूम बच्चे को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी आसिब खान पिछले 15 दिनों से लगातार बच्चे को प्रताड़ित कर रहा था, ताकि वह उसे “रास्ते से हटा” सके।
मामले को और भी भयावह बनाती है—बच्चे की मां रेशमी ताम्रकार की भूमिका, जिसने अत्याचार देखते हुए भी किसी को कुछ नहीं बताया। बताया गया कि रेशमी ने आसिब से दूसरी शादी की थी और मृतक बच्चा उसके पहले पति से था।
मंगलवार की दोपहर बच्चे की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ने पर उसे एम्स रायपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मौत को स्पष्ट रूप से अननेचुरल (हत्या) बताया गया है। डॉक्टरों ने शरीर पर गंभीर अंदरूनी चोटें, नाक, सीने और पेट में गहरे घाव, और कई जगह हड्डियां टूटने की पुष्टि की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चा अक्सर चोटिल नजर आता था, लेकिन मां हर बार बहाना बनाकर बात टाल देती थी। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपी लगातार बच्चे पर मारपीट करते थे और पूछताछ में उन्होंने इसे स्वीकार भी किया है।
कबीर नगर थाना पुलिस ने पड़ोसियों के बयान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, और घटनास्थल निरीक्षण के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि मां ने घटना को क्यों छिपाया और क्या बच्चे पर इससे पहले भी अत्याचार किए जाते थे।






