भारतटेक्नोलॉजीट्रैवल

Best destination for winters: उत्तराखंड–हिमाचल से हटकर करें प्लान! भारत की ये जगहें भी देती हैं जबरदस्त स्नोफॉल का अनुभव

भारत में उत्तराखंड और हिमाचल के अलावा भी कई खूबसूरत जगहें हैं जहां शानदार बर्फबारी होती है। जानें गुलमर्ग, तवांग, जुलूक और लद्दाख जैसे शानदार स्नो डेस्टिनेशन के बारे में—विंटर ट्रिप के लिए परफेक्ट विकल्प।

Best destination for winters: उत्तराखंड–हिमाचल से हटकर करें प्लान! भारत की ये जगहें भी देती हैं जबरदस्त स्नोफॉल का अनुभव

 

Best destination for winters: सर्दियों का मौसम घूमने-फिरने का सबसे रोमांचक समय माना जाता है, खासकर उनके लिए जो सफेद बर्फ की चादर में ढके पहाड़ों के बीच सुकून ढूंढते हैं। अक्सर लोग स्नोफॉल का मजा लेने के लिए उत्तराखंड और हिमाचल जैसी पसंदीदा राज्यों का रुख करते हैं, लेकिन अगर आप हर साल एक ही जगह देखकर बोर हो चुकी हैं, तो इस बार अपनी ट्रिप लिस्ट में कुछ नई और कम भीड़ वाली जगहों को शामिल कर सकती हैं।

 

भारत में कई ऐसे खूबसूरत डेस्टिनेशन हैं जहां की बर्फबारी किसी सपने जैसी लगती है। शांत माहौल, दिलकश नजारे और एडवेंचर का तड़का—ये सारी चीजें आपकी विंटर ट्रिप को यादगार बना देती हैं। तो चलिए जानते हैं भारत के उन बेस्ट स्नो डेस्टिनेशन के बारे में जहां आप उत्तराखंड-हिमाचल के अलावा शानदार बर्फबारी का मजा ले सकती हैं।

 

गुलमर्ग Gulmarg, Jammu & Kashmir

 

कश्मीर को यूं ही “धरती का स्वर्ग” नहीं कहा जाता। गुलमर्ग यहां की सबसे खूबसूरत जगहों में से है, जो सर्दियों में एकदम जन्नत जैसा दृश्य पेश करती है। बर्फ से ढकी ढलानों पर स्कीइंग करना हो या गोंडोला राइड के जरिए व्हाइट वैली का मनमोहक नजारा देखना—गुलमर्ग हर तरह के ट्रैवलर को खुश कर देता है। फोटोशूट के लिए भी यह जगह किसी फिल्मी लोकेशन से कम नहीं लगती।

तवांग Tawang, Arunachal Pradesh

पूर्वोत्तर भारत का तवांग उन लोगों के लिए परफेक्ट विकल्प है जो शांत और साफ-सुथरी जगहों पर बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं। यहां सर्दियों के दौरान पूरा शहर बर्फ की मोटी परत से ढका रहता है। तवांग मठ, जसवंतगढ़, सेला पास—ये सभी जगहें बर्फबारी के बीच बेहद खूबसूरत दिखती हैं। दोस्तों के साथ घूमने के लिए हो या हनीमून के लिए, तवांग हर मौसम में दिल जीत लेता है।

जुलूक Zuluk, Sikkim

सिक्किम की खूबसूरती किसी परिचय की मोहताज नहीं। जुलूक इस राज्य का एक छोटा लेकिन बेहद लोकप्रिय स्नो डेस्टिनेशन है, जहां बर्फबारी का अलग ही मजा है। इसकी घुमावदार सड़कों पर ड्राइव करते हुए आपको एडवेंचर का खास अनुभव मिलता है। अगर आप प्रकृति के करीब रहकर बर्फबारी देखना चाहती हैं, तो जुलूक जरूर जाएं।

लेह–लद्दाख Leh–Ladakh

अगर एडवेंचर आपकी पहली पसंद है, तो लेह–लद्दाख सर्दियों की परफेक्ट डेस्टिनेशन है। नवंबर से जनवरी तक यहां तापमान काफी नीचे चला जाता है और पूरा इलाका बर्फ की खूबसूरत चादर से ढका रहता है। स्नोफॉल के बीच लद्दाख की शांत वादियां, रंगीन मठ और अनोखा लैंडस्केप हर सर्दियों में लोगाें को आकर्षित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india