Dhamtari News:धमतरी ज्वेलर्स शूटआउट में बड़ा खुलासा: अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
धमतरी के रायपुर रोड स्थित बरड़िया ज्वेलर्स में 13 मई 2025 की रात हुई गोलीबारी और डकैती के प्रयास ने पूरे प्रदेश को हिला दिया था। दो नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसकर ज्वेलरी संचालक भंवरलाल बरड़िया को पिस्टल की नोक पर बंधक बनाया और उनकी बेटी को गोली मारकर फरार हो गए।

DHAMTARI NEWS. धमतरी के रायपुर रोड स्थित बरड़िया ज्वेलर्स में 13 मई 2025 की रात हुई गोलीबारी और डकैती के प्रयास ने पूरे प्रदेश को हिला दिया था। दो नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसकर ज्वेलरी संचालक भंवरलाल बरड़िया को पिस्टल की नोक पर बंधक बनाया और उनकी बेटी को गोली मारकर फरार हो गए। घटना के एक महीने बाद धमतरी पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल केस का बड़ा खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो अंतरराज्यीय कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News:ऑनलाइन रिश्ते का खतरनाक मोड़: साइबर ब्लैकमेलिंग ने ले ली गौरव की जान
कैसे दिया गया था वारदात को अंजाम
रात करीब 8:30 बजे बदमाश पहले ग्राहक बनकर दुकान में घुसे, शटर बंद किया और लूट की कोशिश शुरू की। तभी दूसरी मंज़िल से नीचे आई संचालक की बेटी पर आरोपियों ने फायर कर दिया। गोली लगने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले।
घटना के बाद सिटी कोतवाली में मामला दर्ज हुआ और एसपी सूरज सिंह परिहार स्वयं जांच का नेतृत्व करने घटनास्थल पहुँचे। शुरुआती जांच में सुराग बेहद कम थे। इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने धमतरी, सरहदी जिलों, हाईवे व प्रांतीय सीमाओं पर लगे सैकड़ों CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। संदिग्धों की तस्वीरें कई जिलों में सर्कुलेट की गईं, मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया और तकनीकी विश्लेषण के जरिए पुलिस आरोपियों की लोकेशन तक पहुँची।
तीन राज्यों में पीछा—और मिले दो आरोपी
पुलिस की टीमें गोवा–महाराष्ट्र, नागपुर–मध्यप्रदेश, और रायगढ़–छत्तीसगढ़ की दिशा में रवाना की गईं। कई दिनों तक लगातार निगरानी के बाद पहली सफलता नागपुर में मिली।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुंअर सिंह भदोरिया (31 वर्ष) को पकड़ा, जो गोवा से MP के भिंड भागने की कोशिश कर रहा था। आरोपी ने पूछताछ में वारदात स्वीकार करते हुए अपने दो साथियों के नाम भी बताए।
इसके बाद दूसरी टीम ने रायगढ़ से अमरपाल सिंह को गिरफ्तार किया। दोनों मूल रूप से भिंड जिले के रहने वाले और पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं। वे फ्लाई ऐश लेकर धमतरी आते-जाते थे और इसी दौरान ज्वेलरी दुकान पर उनकी नजर पड़ी। आरोपियों ने बताया कि वारदात पूरी तरह पूर्व-योजना के तहत की गई थी। कई दिन तक दुकान की रेकी की गई, मोबाइल बदलकर पहचान छिपाई गई और घटना के बाद अलग-अलग राज्यों में भागते रहे।
तीसरे आरोपी की तलाश जारी, हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक एयर पिस्टल और उसके छर्रे बरामद किए हैं, जिससे फायरिंग की गई थी। पुलिस अब गैंग के तीसरे सदस्य की तलाश में जुटी हुई है।
धमतरी पुलिस की बड़ी सफलता
लगातार कई महीनों की मेहनत, तकनीकी मॉनिटरिंग, अंतरराज्यीय समन्वय और धैर्य के बाद धमतरी पुलिस ने इस ज्वेलर्स शूटआउट केस का पर्दाफाश कर दिया। इस घटना ने शहर को हिलाकर रख दिया था। पुलिस की कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून से बच नहीं सकता।





