वायरल वीडियो

Surajpur News:होमवर्क न किया तो पेड़ पर लटका दिया… 4 साल के बच्चे के साथ शिक्षिकाओं की क्रूरता

सूरजपुर जिले के नारायणपुर गांव स्थित हंस वाहिनी विद्या मंदिर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। LKG में पढ़ने वाले 4 साल के मासूम को होमवर्क पूरा न करने पर दो महिला शिक्षिकाओं ने ऐसी भयावह सजा दी, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

SURAJPUR NEWS. सूरजपुर जिले के नारायणपुर गांव स्थित हंस वाहिनी विद्या मंदिर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। LKG में पढ़ने वाले 4 साल के मासूम को होमवर्क पूरा न करने पर दो महिला शिक्षिकाओं ने ऐसी भयावह सजा दी, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:हाईकोर्ट ने कहा—‘जांच में दखल नहीं!’ अमित बघेल की याचिका खारिज, गिरफ्तारी पर रोक देने से कोर्ट का इंकार

आरोप है कि शिक्षिकाओं ने बच्चे के कपड़े उतरवाए और उसकी शर्ट को रस्सी की तरह इस्तेमाल करते हुए उसे पेड़ पर लटका दिया। मासूम डर से काँपता रहा और यह अमानवीय कृत्य पास की एक छत से खड़े युवक ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो के वायरल होते ही पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:देर रात इल्यूम बार में बवाल! लड़की छेड़ने पर दो गुट भिड़े, चाकूबाजी में युवक लहूलुहान

सोशल मीडिया पर हंगामा मचने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया। जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शिक्षिकाओं का कृत्य पूरी तरह निंदनीय और अमानवीय है। उन्होंने बताया कि अब इस मामले में जिला स्तरीय अधिकारी आगे की कार्रवाई तय करेंगे। वहीं, स्कूल के अन्य शिक्षक कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते दिखे।

गनीमत रही कि मासूम बच्चा किसी गंभीर हादसे का शिकार नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा, शिक्षकों के व्यवहार और स्कूल प्रबंधन की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभिभावकों का सवाल सीधा है—
“अगर बच्चे के साथ कोई अनहोनी हो जाती, तो जिम्मेदार कौन होता?”

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:पहचान परेड में बड़ी खामी! हाईकोर्ट ने POCSO में उम्रकैद पाए आरोपी को किया बरी

यह मामला एक बार फिर बताता है कि बच्चों पर होने वाली हिंसा के खिलाफ सख्त नियमों के बावजूद, कई स्कूलों में आज भी ऐसी अमानवीय घटनाएं जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india