Bilaspur News:पति-पत्नी की मौत से सनसनी: दीवार पर लिपस्टिक नोट, पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप
शहर के अटल आवास में सोमवार को पति-पत्नी की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पत्नी बिस्तर पर मृत मिली, जबकि पति पंखे के सहारे लटका हुआ था। कमरे की दीवार पर लिपस्टिक से लिखा संदेश इस पूरे मामले को और भी सनसनीखेज बना रहा है। शुरुआती जांच में पुलिस ने चरित्र संदेह को हत्या-आत्महत्या का कारण माना है।

BILASPUR NEWS. शहर के अटल आवास में सोमवार को पति-पत्नी की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पत्नी बिस्तर पर मृत मिली, जबकि पति पंखे के सहारे लटका हुआ था। कमरे की दीवार पर लिपस्टिक से लिखा संदेश इस पूरे मामले को और भी सनसनीखेज बना रहा है। शुरुआती जांच में पुलिस ने चरित्र संदेह को हत्या-आत्महत्या का कारण माना है।
पति ने दीवार पर लिखा—राजेश विश्वास नाम और पत्नी के मिलने-बात करने की बातें
कमरे की दीवार पर लाल लिपस्टिक से पति ने लिखा था कि पत्नी राजेश विश्वास नाम के युवक से बात करती थी और पार्क में भी मिलती थी। उसने अपनी आखिरी पंक्तियों में लिखा—राजेश विश्वास के कारण हम मर रहे हैं। बच्चे आई लव यू।
इस नोट से साफ है कि पति लंबे समय से पत्नी के चरित्र पर शक करता था।
पहले गला घोंटा, फिर खुद फांसी पर झूल गया
पुलिस के अनुसार, रविवार रात या सोमवार सुबह विवाद बढ़ा और गुस्से में पति ने पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने पंखे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा था, जबकि पति छत के पंखे से लटक रहा था।
दोपहर तक घर से बाहर नहीं निकले थे दंपती
टीआई प्रदीप आर्य के मुताबिक, मृतक दंपती राज तांबे और नेहा उर्फ शिवानी तांबे अटल आवास में रहते थे। दोनों लायंस कंपनी में सफाईकर्मी का काम करते थे। इनके तीन बच्चे हैं।
24 नवंबर की दोपहर तक घर से न निकलने पर पड़ोसियों को शक हुआ। मृतका की मां रीना चिन्ना भी उसी मोहल्ले में रहती हैं। जब वे बेटी को देखने पहुंचीं तो दरवाजा बंद था। खटखटाने पर भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला।
मां ने दरवाजा धक्का देकर खोला तो अंदर का दृश्य देखकर उनकी चीख निकल गई—बेटी नेहा बिस्तर पर मृत पड़ी थी और दामाद पंखे से फांसी पर झूल रहा था इसके बाद तुरंत सरकंडा पुलिस और फोरेंसिक टीम को सूचना दी गई।






