Bhilai News:सर्वे कर रहे BLO पर अचानक हमला: ईंट से सिर फोड़ा, पुलिस ने आरोपी को तुरंत दबोचा
एसआईआर सर्वे का फॉर्म लेने पहुंचे बीएलओ एवं शिक्षक रूपेश जोशी पर एक युवक ने अचानक ईंट से हमला कर सिर फोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल रूपेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। घटना की शिकायत मिलते ही खुर्सीपार पुलिस ने आरोपी जावेद हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

BHILAI NEWS. एसआईआर सर्वे का फॉर्म लेने पहुंचे बीएलओ एवं शिक्षक रूपेश जोशी पर एक युवक ने अचानक ईंट से हमला कर सिर फोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल रूपेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। घटना की शिकायत मिलते ही खुर्सीपार पुलिस ने आरोपी जावेद हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, बीएलओ रूपेश कुमार जोशी बापू नगर इलाके में सर्वे से संबंधित फॉर्म वितरित करने और लेने का काम कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी युवक आया और निर्वाचन कार्य में बाधा डालते हुए अचानक ईंट से सिर पर वार कर दिया। वार इतना तेज था कि रूपेश लहूलुहान हो गए।
उपचार के बाद रूपेश ने थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा, लोकसेवक को चोट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: शादी से लौटे तो टूटा मिला ताला: बैंक मैनेजर के सूने घर से लाखों की चोरी
घटना की खबर मिलते ही कलेक्टर अभिजीत सिंह अस्पताल पहुंचे और घायल बीएलओ का हाल जाना। दूसरी ओर, संसदीय कार्य में लगे बीएलओ के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से मुलाकात कर सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि फील्ड में काम करते समय कई बार खतरा होता है, इसलिए सुरक्षा जरूरी है।
कलेक्टर अभिजीत सिंह और एसएसपी विजय अग्रवाल ने सभी बीएलओ को भरोसा दिलाया कि प्रशासन पूरी तरह सजग है। थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति बनने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर बीएलओ की सुरक्षा सुनिश्चित करें।






