Human washing Machine: अब लेटे-लेटे नहा सकेंगे लोग: जापान ने लॉन्च की ‘ह्यूमन वॉशिंग मशीन’, 15 मिनट में पूरा बॉडी वॉश
जापान की टेक कंपनी Science ने दुनिया की पहली ‘ह्यूमन वॉशिंग मशीन’ लॉन्च की है, जो सिर्फ 15 मिनट में लेटकर पूरा बॉडी वॉश और रिलैक्सेशन देती है। सेंसर, माइक्रोबबल्स और सुखद विजुअल के साथ यह मशीन नहाने का भविष्य बन सकती है।

Human washing Machine: जापान ने एक ऐसा इनोवेशन पेश किया है, जिसने नहाने के पारंपरिक तरीके को पूरी तरह बदलने की दिशा में नया कदम बढ़ा दिया है। जापानी टेक कंपनी Science ने एक कैप्सूल जैसी हाई-टेक मशीन तैयार की है, जिसे “फ्यूचर ह्यूमन वॉशर” नाम दिया गया है। यह अनोखी मशीन व्यक्ति को बिना हिले-डुले लेटकर सिर्फ 15 मिनट में पूरा बॉडी वॉश और डीप रिलैक्सेशन का अनुभव कराती है।
ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में जब इसे पहली बार प्रदर्शित किया गया था, तब लाखों लोग इसे देखने पहुंचे थे। यह मॉडल 1970 के उसी एक्सपो में दिखाए गए कॉन्सेप्ट से प्रेरित है, जिसने कंपनी के वर्तमान अध्यक्ष पर बचपन में खास असर छोड़ा था। अब उस याद को आधुनिक तकनीक में ढालकर इसे वास्तविक रूप दिया गया है।
तकनीक का कमाल: सिर्फ सफाई ही नहीं, मन और शरीर दोनों को रिलैक्स करने का अनुभव
कंपनी की प्रवक्ता साचिको माएकुरा के अनुसार, इस मशीन को केवल बॉडी क्लीनिंग के लिए नहीं बल्कि एक शांतिपूर्ण और सुखद अनुभूति देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
इस कैप्सूल में लेटते ही मशीन ऑटो-प्रोसेस शुरू कर देती है।
- माइक्रोबबल्स और बेहद मुलायम मिस्ट शॉवर पूरे शरीर को कोमलता से साफ करते हैं।
- लगे हुए सेंसर यूजर की हार्टबीट और अन्य जरूरी संकेतों पर लगातार नजर रखते हैं।
- अंदर हल्का म्यूजिक और सुकून देने वाले विजुअल चलते हैं, जिससे नहाने का अनुभव एक तरह की स्पा थैरेपी जैसा महसूस होता है।
करीब 15 मिनट में मशीन शरीर को सुखा भी देती है और यूजर एकदम क्लीन और रिफ्रेश महसूस करता है।
दुनिया भर में बढ़ी मांग, सिर्फ 50 यूनिट का प्रोडक्शन
जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मशीन में अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की भी भारी रुचि देखने को मिल रही है।
- एक अमेरिकी रिसॉर्ट कंपनी समेत कई विदेशी बिजनेस हाउस इसे खरीदने की तैयारी में हैं।
- पहली मशीन ओसाका के एक होटल को मिल चुकी है ताकि मेहमानों को लग्जरी अनुभव दिया जा सके।
- जापान की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक रिटेल कंपनी यामाडा डेनकी भी 25 दिसंबर से अपने स्टोर में इसका डेमो शुरू करने जा रही है।
सीमित उपलब्धता को देखते हुए कंपनी ने फिलहाल सिर्फ 50 यूनिट बनाने की योजना बनाई है।
इसकी कीमत लगभग 60 मिलियन येन यानी करीब 3.2 करोड़ रुपये है।
कैसे काम करती है ह्यूमन वॉशिंग मशीन?
- लगभग 2.3 मीटर लंबे कैप्सूल में एक व्यक्ति आराम से लेट सकता है।
- मशीन स्वचालित तरीके से माइक्रोबबल्स और मिस्ट शॉवर के जरिए पूरे शरीर को साफ करती है।
- सेंसर लगातार हेल्थ मॉनिटरिंग करते रहते हैं।
- अंदर वातावरण को शांत, रिलैक्सिंग और मेडिटेशन जैसा बनाया जाता है।
- मशीन अंत में शरीर को ड्राई कर देती है, जिससे यूजर बिना किसी झंझट के बाहर निकलता है।






