छत्तीसगढ़

Raipur News:मतदाता सूची में फर्जी नाम मिलते ही होगी कड़ी कार्रवाई: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की सख्त चेतावनी

छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में संदिग्ध और संभावित फर्जी प्रविष्टियों के मिलने पर राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने साफ कहा कि मतदाता सूची की शुचिता से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा और हर संदिग्ध प्रविष्टि की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में संदिग्ध और संभावित फर्जी प्रविष्टियों के मिलने पर राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने साफ कहा कि मतदाता सूची की शुचिता से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा और हर संदिग्ध प्रविष्टि की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि 2003 के मूल रिकॉर्ड में जिन परिवारों या रिश्तेदारों का कोई उल्लेख नहीं है, उनके नाम अचानक सूची में कैसे दर्ज हुए, इसकी गहन जांच की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति का पारिवारिक या मूल निवास संबंधी कोई प्रमाण नहीं मिलता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक प्रावधानों के तहत कार्रवाई तय है।

 

उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध प्रवासी, घुसपैठ या झूठे दस्तावेज़ों के आधार पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के हर प्रयास पर सरकार शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाएगी। ऐसे मामलों में विदेशी अधिनियम एवं अवैध प्रवासी अधिनियम सहित संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर जेल भेजने में कोई हिचक नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:इंटर-स्टेट ऑपरेशन में सफलता, सिरगिट्टी पुलिस ने मुंगेर से उठाया हत्या का आरोपी

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एसआईआर देशहित से जुड़ी अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने बीएलओ से संपर्क कर आवश्यक फॉर्म भरें या चुनाव आयोग के ऑनलाइन विकल्प का उपयोग करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वैध नागरिकों को किसी भी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं है, शासन–प्रशासन उनकी सहायता के लिए सदैव उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:Human washing Machine: अब लेटे-लेटे नहा सकेंगे लोग: जापान ने लॉन्च की ‘ह्यूमन वॉशिंग मशीन’, 15 मिनट में पूरा बॉडी वॉश

अंत में शर्मा ने दो टूक कहा—डरने की जरूरत केवल अवैध प्रवासियों और घुसपैठियों को है। देश भारतीयों का है, किसी बाहरी को यहां आकर हमारे अधिकारों और संसाधनों पर कब्जा करने नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india