छत्तीसगढ़

Bilaspur News:मतदाता पुनरीक्षण की भागदौड़: महिला BLO की तबीयत बिगड़ी, फील्ड निरीक्षण में BLA गायब

प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) अभियान का दबाव अब कर्मचारियों की सेहत पर असर डालने लगा है। रविवार को बिलासपुर के तारबाहर इलाके में SIR ड्यूटी के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर गीता कृष्णन अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने बताया कि अत्यधिक तनाव और लगातार काम के कारण उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था।

BILASPUR NEWS. प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) अभियान का दबाव अब कर्मचारियों की सेहत पर असर डालने लगा है। रविवार को बिलासपुर के तारबाहर इलाके में SIR ड्यूटी के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर गीता कृष्णन अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने बताया कि अत्यधिक तनाव और लगातार काम के कारण उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था।

ये भी पढ़ें:Mainpat News:मैनपाट में नए बॉक्साइट खदान का ग्रामीणों ने किया तीखा विरोध

उनके साथ ड्यूटी कर रहीं एक महिला कर्मचारी ने बताया कि विभागीय कार्यों के साथ–साथ निर्वाचन ड्यूटी की दोहरी जिम्मेदारी के कारण वे कई दिनों से मानसिक तनाव में थीं। उनकी बेटी ने भी बताया कि लगातार काम और दबाव से उनकी सेहत पहले से बिगड़ रही थी।

कमिश्नर–कलेक्टर ने किया फील्ड निरीक्षण

इसी दिन संभागीय कमिश्नर सुनील जैन और कलेक्टर संजय अग्रवाल ने शहर के कई मतदान केंद्रों का फील्ड निरीक्षण किया। उन्होंने बिलासपुर, बेलतरा और बिल्हा विधानसभा क्षेत्रों के आधा दर्जन से अधिक बूथों पर जाकर पुनरीक्षण कार्य की प्रगति जानी।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने BLO के कार्यों की मौके पर समीक्षा की और आवश्यक मार्गदर्शन दिया। कमिश्नर जैन हिरी, गोंडपारा, बंधवापारा, बिरकोना सहित कई गांवों में पहुंचे और BLO से दस्तावेजों का तत्काल डिजिटाइजेशन कराकर उनकी कार्यकुशलता भी परखी। हिरी की BLO एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता मरकाम ने महज एक मिनट में डिजिटाइजेशन कर सभी को प्रभावित किया, जिस पर कमिश्नर ने उनकी प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: दुकान में घुसी अनियंत्रित कार, शटर तोड़ा, काउंटर उखाड़े, ड्राइवर गाड़ी बैक कर फरार, 2.5 से 3 लाख का नुकसान

राजनीतिक दलों के BLA नहीं दिखे सक्रिय

निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त BLA (Booth Level Agent) अभियान में रुचि नहीं ले रहे हैं। कई केंद्रों पर एक भी BLA उपस्थित नहीं मिला।

कमिश्नर जैन ने कहा कि BLO को उनके अनुपस्थित रहने की लिखित सूचना राजनीतिक दलों को भेजनी चाहिए, ताकि वे नियुक्ति और उपस्थिति सुनिश्चित कर सकें।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:शादी समारोहों में बढ़ रही हिंसा: नाच-गाने की खुशियां मातम में बदलीं, विवाद रोकने आए चाचा की चाकू मारकर हत्या

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर और कलेक्टर ने गोंडपारा इलाके में पदयात्रा कर मतदाताओं के घर पहुंचकर जागरूकता भी फैलाई और लोगों से अपील की कि वे गणना पत्रक जल्द भरकर जमा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india