Raipur News:रायपुर पहुंची टीम इंडिया, 3 दिसंबर को साउथ अफ्रीका से दूसरा वनडे, शहर में क्रिकेट का जलवा
राजधानी रायपुर में क्रिकेट का रोमांच चरम पर है। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत–दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें रायपुर पहुंच चुकी हैं।

RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में क्रिकेट का रोमांच चरम पर है। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत–दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें रायपुर पहुंच चुकी हैं।
शाम 4.30 बजे रांची से एक ही चार्टर्ड फ्लाइट से उतरे भारतीय और साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने एयरपोर्ट पर हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया। भारत ने रांची वनडे जीतकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल समेत पूरी टीम शुक्रवार को स्टेडियम में अभ्यास करेगी।
ये भी पढ़ें:Mainpat News:मैनपाट में नए बॉक्साइट खदान का ग्रामीणों ने किया तीखा विरोध
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग कॉम्बिनेशन
भारतीय टीम (संभावित):
केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रितुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, रविन्द्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, नीतिश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा (बेंच)।
दक्षिण अफ्रीका टीम (संभावित):
ऐडन मार्करम (कप्तान), रायन रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीट्जकी, टोनी डी जॉर्जी, ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, प्रनेलन सुब्रायन, नांद्रे बर्गर, ओटनिल बार्टमैन, टेंबा बावुमा, हेरमन, केशव महाराज, लुंगी (बेंच)।
स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा मौका: नेट्स में डालेंगे बाउंसर–यॉर्कर
मैच प्रैक्टिस के लिए दोनों टीमों के साथ 30 स्थानीय खिलाड़ियों को चुना गया है। रोहित–विराट और डी कॉक जैसे स्टार खिलाड़ियों को नेट्स पर गेंद डालने का मौका इन्हीं स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा। टीम की जरूरत के अनुसार उन्हें प्रैक्टिस सत्र में भेजा जाएगा।
स्टेडियम में नई सुविधाएँ: हर स्टैंड में पानी और फिक्स रेट-लिस्ट
दर्शकों की सुविधा के लिए स्टेडियम में 22 बड़े वाटर फिल्टर लगाए गए हैं, जिससे पानी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
हर वेंडर को रेट-लिस्ट डिस्प्ले करना अनिवार्य होगा ताकि ओवरचार्जिंग पर रोक लग सके। स्टेडियम परिसर में कई जगह रेट-चार्ट भी लगाए जा रहे हैं।






