Bilaspur News:आईएएस की विवादित टिप्पणी पर WBF का विरोध तेज, महिला इकाई ने थाना कोतवाली में की लिखित शिकायत
ब्राह्मण समाज और उसकी बेटियों के संबंध में आईएएस अधिकारी संतीग वर्ग द्वारा कथित रूप से की गई अशोभनीय एवं अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में समाज में गहरा आक्रोश है। इसी कड़ी में WBF वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन महिला इकाई, बिलासपुर ने सोमवार को सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को शिकायत पत्र सौंपकर अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

BILASPUR NEWS. ब्राह्मण समाज और उसकी बेटियों के संबंध में आईएएस अधिकारी संतीग वर्ग द्वारा कथित रूप से की गई अशोभनीय एवं अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में समाज में गहरा आक्रोश है। इसी कड़ी में WBF वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन महिला इकाई, बिलासपुर ने सोमवार को सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को शिकायत पत्र सौंपकर अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
संगठन ने आरोप लगाया है कि संबंधित टिप्पणी ने पूरे समाज का अपमान किया है और समाज की महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचाई है। शिकायत में कहा गया है कि इस तरह के वक्तव्य अनावश्यक तनाव और सामाजिक असहमति पैदा करते हैं, जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है।
इस शिकायत पत्र पर जिला अध्यक्ष प्रभा तिवारी के नेतृत्व में संगठन के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए। शिकायत में शामिल मुख्य हस्ताक्षरकर्ता एवं सदस्य इस प्रकार हैं समीर शुक्ला, शुभम तिवारी, अभिषेक शर्मा, मीना तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, दिनेश तिवारी, छाया पांडे, आदर्श शर्मा, अशोक शर्मा, राजा सिंह, दीपक वास्टेकर, टिंकू दुबे, पवन गोयल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
संगठन ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल FIR दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।






