Raighar News: रायगढ़ RPF पोस्ट में देर रात गोलीकांड—जवान ने विवाद के बीच दागीं 4 गोलियां, हेड कॉन्स्टेबल की मौत
रायगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ पोस्ट में गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। ड्यूटी के दौरान मामूली विवाद इतना बढ़ा कि एक आरपीएफ जवान ने अपने ही साथी हेड कॉन्स्टेबल पर सर्विस रिवॉल्वर से चार गोलियां दाग दीं। गोलियां सीधे सिर में लगीं और हेड कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पोस्ट के बाहर लोगों की भीड़ लग गई।

RAIGHAR NEWS. रायगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ पोस्ट में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। ड्यूटी के दौरान मामूली विवाद इतना बढ़ा कि एक आरपीएफ जवान ने अपने ही साथी हेड कॉन्स्टेबल पर सर्विस रिवॉल्वर से चार गोलियां दाग दीं। गोलियां सीधे सिर में लगीं और हेड कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पोस्ट के बाहर लोगों की भीड़ लग गई।
मृतक हेड कॉन्स्टेबल की पहचान पी.के. मिश्रा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश के रीवा जिले के निवासी थे। गोली चलाने वाला जवान एस. लादेर, जांजगीर-चांपा का बताया जा रहा है। दोनों एक ही बैच के थे और उस रात की ड्यूटी भी साथ में थी।
तड़के 4 बजे बढ़ा विवाद, सिर में दागे 4 राउंड
सूत्रों के अनुसार रात लगभग 4 बजे किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई। विवाद इतना बढ़ा कि जवान एस. लादेर ने रिवॉल्वर निकाली और पी.के. मिश्रा के सिर पर चार राउंड फायर कर दिए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पोस्ट को तत्काल सील किया गया
वारदात की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा कारणों से पूरी आरपीएफ पोस्ट को तुरंत सील कर दिया गया। किसी भी कर्मचारी या नागरिक को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
अधिकारी आईजी के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं, जिनके निर्देश पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
मृतक की पत्नी भी पहुंचीं स्टेशन
घटना की जानकारी पर मृतक हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी भी स्टेशन पहुंच गई हैं। विभागीय टीमें उन्हें संभालने और मामले की जांच में जुटी हैं।








