Bilaspur News: 40 फीट खाई के किनारे लटकी बस… बड़ा हादसा टला, 1 यात्री की मौत, 5 घायल
मंगलवार रात बिलासपुर–पेंड्रा रोड स्थित केंदा घाटी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दीप ट्रैवल्स की यात्री बस मोड़ पर कंक्रीट वॉल से टकराकर बेकाबू हो गई और सड़क किनारे पेड़ में फंसकर दो पहियों पर लटक गई। बस के ठीक पास 40 फीट गहरी खाई थी। अगर बस कुछ इंच भी आगे बढ़ती तो वह सीधी खाई में गिर सकती थी और बड़ा हादसा हो जाता।

BILASPUR NEWS. मंगलवार रात बिलासपुर–पेंड्रा रोड स्थित केंदा घाटी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दीप ट्रैवल्स की यात्री बस मोड़ पर कंक्रीट वॉल से टकराकर बेकाबू हो गई और सड़क किनारे पेड़ में फंसकर दो पहियों पर लटक गई। बस के ठीक पास 40 फीट गहरी खाई थी। अगर बस कुछ इंच भी आगे बढ़ती तो वह सीधी खाई में गिर सकती थी और बड़ा हादसा हो जाता।
घाटी में जगह–जगह खतरनाक मोड़ हैं। जर्जर सड़क पर एक मोड़ में बस अचानक बेकाबू हुई और कंक्रीट दीवार से टकराते हुए पेड़ पर जा अटकी। झटका लगते ही अंदर बैठे यात्री एक तरफ जा गिरे। इस हादसे में ग्राम केंदा सेमरी निवासी यशपाल कंवर (20) को गंभीर चोटें आईं, जबकि 5 अन्य यात्री भी घायल हुए।
एक की मौत, ड्राइवर कूदकर भागा
हादसे के तुरंत बाद डरे–सहमे यात्रियों ने एक-दूसरे की मदद से बस से बाहर निकलना शुरू किया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इस दौरान बस का ड्राइवर अर्जुन कश्यप बस से कूदकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
यशपाल को अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
गंभीर रूप से घायल यशपाल को एम्बुलेंस से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार यशपाल अपने रिश्तेदार के घर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मुसरूर गया हुआ था और वापस लौट रहा था।
31 यात्री सवार थे, सभी बाल-बाल बचे
दीप ट्रैवल्स की बस (CG 10 G 0336) मारवाही से बिलासपुर के लिए रवाना हुई थी। बस में कुल 31 यात्री थे। घटना के समय सड़क पर फिसलन और गड्ढों की वजह से वाहन अनियंत्रित हुआ। घाटी की खराब सड़क स्थिति के कारण वाहनों के खाई में गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है।
पुलिस जांच में जुटी
जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। इधर बैलाढ़ाना चौकी पुलिस ने बस जब्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।








