छत्तीसगढ़

Raipur News:विधानसभा सत्र से पहले बड़ा फैसला: वीकेंड पर भी खुलेंगे सरकारी दफ्तर, सभी अफसर-कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात

छत्तीसगढ़ में नए विधानसभा भवन में आयोजित होने वाले पहले शीतकालीन सत्र की तैयारियों ने सरकार से बड़ा निर्णय करवाया है। 14 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाला यह सत्र कुल चार दिनों का होगा। सत्र की समय-सीमा और विधायकों के रिकॉर्ड संख्या में आए प्रश्नों को देखते हुए सरकार ने इस बार शनिवार और रविवार की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में नए विधानसभा भवन में आयोजित होने वाले पहले शीतकालीन सत्र की तैयारियों ने सरकार से बड़ा निर्णय करवाया है। 14 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाला यह सत्र कुल चार दिनों का होगा। सत्र की समय-सीमा और विधायकों के रिकॉर्ड संख्या में आए प्रश्नों को देखते हुए सरकार ने इस बार शनिवार और रविवार की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

सभी संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वीकेंड पर भी कार्यालय खुले रहें और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय पर तैयार किए जा सकें।

ये भी पढ़ें:Raipur news: 2 लाख से ज्यादा महिलाएँ हुआ गायब! महतारी वंदन योजना से 2,41,405 नाम हटाए गए, जानें क्यों रुके 1000 रुपए

लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदेश

निर्देश में कहा गया है कि शीतकालीन सत्र 2025 के लिए विधानसभा का प्रश्न निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत करना जरूरी है। इसलिए सप्ताहांत को कार्य दिवस मानते हुए सभी विभागों को लंबित जवाब तैयार करने होंगे।

विधायक 9 दिसंबर से लेकर बैठक वाले दिन सुबह 8 बजे तक ध्यानाकर्षण सूचनाएं, स्थगन प्रस्ताव, नियम 267 क के तहत नोटिस आदि नए विधानसभा भवन में जमा कर सकेंगे।

पहले दिन 2047 का विजन, फिर विधेयकों की बारिश

सत्र के पहले ही दिन ‘विकसित भारत 2047’ पर चर्चा होगी। वहीं चर्चा है कि सरकार इस सत्र में धर्मांतरण संशोधन विधेयक भी पेश कर सकती है, जिससे सदन का माहौल काफी हंगामेदार रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:Korba News: कोरबा में G+9 अपार्टमेंट निर्माण पर रोक: वन मंडलाधिकारी ने जारी किया नोटिस, वन व पर्यावरण कानून उल्लंघन की जांच के निर्देश

628 सवालों से गर्माएगा सदन

इस बार विधायकों ने कुल 628 प्रश्न सबमिट किए हैं—

  • 604 सवाल ऑनलाइन
  • 24 सवाल ऑफलाइन

ये सवाल मुख्य रूप से कानून-व्यवस्था, धान खरीद की समस्याएँ, खराब सड़कें, राशन वितरण, प्रशासनिक गड़बड़ियाँ जैसे मुद्दों से जुड़े हैं। इन पर सदन में तीखी बहस होने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india