छत्तीसगढ़

Bilaspur News:रसूखदारों के बेटों ने NH पर आतिशबाज़ी–केक काटकर किया बर्थडे सेलिब्रेशन,12 गिरफ्तार, 3 लग्ज़री कारें जब्त

बिलासपुर में देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। आमतौर पर तेज़ रफ्तार गाड़ियों से भरे रहने वाले NH को कुछ युवकों ने पार्टी स्पॉट में बदल दिया। तीन लग्ज़री कारें हाईवे के बीचोंबीच रोक दीं, तेज़ म्यूजिक चलाया, मोबाइल फ्लैश ऑन किए और फिर फिल्मी स्टाइल में आतिशबाज़ी शुरू कर दी। इसके बाद कार के बोनट पर केक रखकर बर्थडे सेलिब्रेशन किया गया।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर में देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। आमतौर पर तेज़ रफ्तार गाड़ियों से भरे रहने वाले NH को कुछ युवकों ने पार्टी स्पॉट में बदल दिया। तीन लग्ज़री कारें हाईवे के बीचोंबीच रोक दीं, तेज़ म्यूजिक चलाया, मोबाइल फ्लैश ऑन किए और फिर फिल्मी स्टाइल में आतिशबाज़ी शुरू कर दी। इसके बाद कार के बोनट पर केक रखकर बर्थडे सेलिब्रेशन किया गया।

करीब आधे घंटे तक चला यह तमाशा NH पर आवागमन बाधित करता रहा। धुएं, धमाकों और शोर की वजह से परेशान राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

गश्त कर रही पुलिस ने दी दबिश, भागते-भागते पकड़े गए 12 युवक

टीआई विजय चौधरी ने बताया कि देर रात टीम पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी हाईवे पर आतिशबाज़ी की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुँची तो 10–12 युवक तीन कारों को अड़ाकर जाम लगाए हुए थे। कोई आतिशबाज़ी जला रहा था, कोई रील शूट कर रहा था, तो कुछ केक काटने की तैयारी में थे। पुलिस को देखते ही कई युवक भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर 12 को पकड़ लिया गया। तीनों कारों को थाने लाया गया।

लाइसेंस भी निलंबित होंगे

सार्वजनिक स्थान पर भीड़ लगाकर उत्पात मचाने, हाईवे जाम करने और आतिशबाज़ी कर खतरा पैदा करने पर पुलिस ने युवकों पर धारा 285 बीएनएस और 119/177, 122/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत FIR दर्ज की है। तीनों वाहनों को जब्त कर RTO को रिपोर्ट भेजी गई है— जिससे चालकों के लाइसेंस निलंबित होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अफसरों ने साफ कहा— “हाईवे पर इस तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं होगी।”

रसूखदार परिवारों के बेटे शामिल

जांच में सामने आया कि यह बर्थडे पार्टी सुजल देवांगन की थी, जो एक स्थानीय कांग्रेस नेता का बेटा है। उसके साथ कई प्रभावशाली कारोबारी परिवारों के बेटे भी शामिल थे सागर मनचंदा, राजदीप अग्रवाल, प्रिंस गगनानी, उज्जवल राय, साहिल सवघड़े, उत्कर्ष खरे, मयंक उपाध्याय, ऋषभ श्रीवास्तव, पियुष विश्नोई, रोशन मंगवानी, पल आहुजा और शुभम साहू।

गिरफ्तारी की खबर शहर में फैली तो कई स्थानीय नेता उन्हें छुड़ाने के लिए पुलिस अधिकारियों को फोन करने लगे। लेकिन अफसरों ने हाईकोर्ट के निर्देश का हवाला देते हुए किसी की भी सिफारिश नहीं मानी। इसने शहर में साफ संदेश दिया—VIP का दबदबा अब कानून से बड़ा नहीं है।

सोशल मीडिया के चक्कर में बिगड़ी हालत

पुलिस सूत्रों के अनुसार पूरा प्लान वीडियो और रील शूट करने का था। गाड़ियों की लाइन, फ्लैश लाइट, स्पीकर और आतिशबाज़ी—सब कुछ पहले से तैयार था। युवक बर्थडे पार्टी का हाई-वोल्टेज वीडियो बनाकर रात में ही इंस्टाग्राम-फेसबुक पर डालने वाले थे। लेकिन लोगों की शिकायत पर पूरी पार्टी आधे घंटे के अंदर ही समाप्त हो गई।

 परिवार भी तलब, वाहनों की जांच शुरू

सभी युवकों के परिजनों को थाने बुलाकर घटना की जानकारी दी गई। गाड़ियों की तकनीकी जांच भी शुरू है— ऊँचे डेसिबल के स्पीकर, अवैध मॉडिफिकेशन और एक्स्ट्रा लाइटिंग की भी जाँच हो रही है अगर नियमों का उल्लंघन पाया गया तो वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट और परमिट भी रद्द हो सकता है।

कई घंटों की सख्त कार्रवाई— शहर में बना चर्चा का विषय

रात की घटना पर कार्रवाई सुबह तक चलती रही। इस पूरे प्रकरण ने शहर में बड़ा मैसेज दिया— पुलिस की इस सख्ती की पूरे शहर में चर्चा हो रही है, और इसे बढ़ते VIP कल्चर पर निर्णायक कार्रवाई माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india