छत्तीसगढ़
Bilaspur News: चलती कार में खिड़की से लटककर स्टंट, बिलासपुर के बेखौफ युवकों का नया वीडियो वायरल, कानून का डर खत्म?
शहर में दिन हो या रात—लापरवाह स्टंटबाजों की हरकतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला फिर वायरल वीडियो के साथ सामने आया है। दो युवक चलती हुई स्विफ्ट डिज़ायर कार की खिड़की से आधा शरीर बाहर निकालकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं।

BILASPUR NEWS. शहर में दिन हो या रात—लापरवाह स्टंटबाजों की हरकतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला फिर वायरल वीडियो के साथ सामने आया है। दो युवक चलती हुई स्विफ्ट डिज़ायर कार की खिड़की से आधा शरीर बाहर निकालकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों युवक न तो हाई कोर्ट के आदेशों का डर मान रहे हैं, न ही पुलिस की सख्ती को गंभीरता से ले रहे हैं। तेज रफ्तार में चलती कार में इस तरह का खतरनाक स्टंट सड़क पर किसी बड़े हादसे को दावत दे सकता था।
पुलिस के बार-बार सपाट चेतावनियों और चालानी कार्रवाई के बावजूद स्टंटबाजी की ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। शहरवासी भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर सड़क सुरक्षा के नियमों का खुलेआम मखौल उड़ाने वालों पर कड़ी कार्रवाई कब होगी।
ये भी पढ़ें: Balrampur News: जंगल में चाची-भतीजी से गैंगरेप, धमकी से डरी महिला ने उसी रात फांसी लगाई
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है और पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।








