Raipur News: सिरप की बोतल में मिला मांस जैसा टुकड़ा! प्रसूता को दिया गया दूषित सिरप, पति बोतल लेकर पहुंचा स्वास्थ्य केंद्र—मचा हड़कंप
राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल खड़ा करने वाला मामला सामने आया है। देवपुरी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक प्रसूता को दिया गया कैल्शियम सिरप संदिग्ध रूप से दूषित पाया गया। बोतल में मांस जैसा दिखने वाला टुकड़ा मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल खड़ा करने वाला मामला सामने आया है। देवपुरी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक प्रसूता को दिया गया कैल्शियम सिरप संदिग्ध रूप से दूषित पाया गया। बोतल में मांस जैसा दिखने वाला टुकड़ा मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, अस्पताल की ओर से मरीज को नियमित दवा के रूप में एक कैलसिड कंपनी का कैल्शियम सिरप दिया गया था। कुछ खुराक लेने के बाद प्रसूता को सिरप का स्वाद और गंध अजीब लगी। शक होने पर उसने बोतल अपने पति को दिखाई, जिसने भीतर तैरता हुआ मांस जैसा टुकड़ा देखा। यह देखकर परिवार घबरा गया।
स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा, स्टाफ भी दंग
घबराए परिजन बोतल लेकर तुरंत देवपुरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ भी बोतल के अंदर संदिग्ध पदार्थ देखकर हैरान रह गया। कर्मचारियों ने बोतल को तुरंत सील कर लिया और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई।
लैब जांच के लिए भेजा जाएगा सैंपल
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सिरप को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कर्मचारियों ने माना कि ऐसी घटना बेहद गंभीर है और मरीजों की सेहत के लिए सीधा खतरा पैदा कर सकती है।
दवाइयों की गुणवत्ता पर उठे सवाल
इस मामले ने सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध दवाइयों की गुणवत्ता और सप्लाई चैन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई और जांच की मांग कर रहे हैं।








