Sarangarh News: दिल दहलाने वाला हादसा: बाइक टक्कर में मां-बेटे की मौत, पिता जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ ज़िले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं। सारंगढ़-रायगढ़ मार्ग पर टेगनापाली पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की भिड़ंत में भीखमपूरा निवासी एक महिला और उसके मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला का पति और दूसरी बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

SARANGARH NEWS. छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ ज़िले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं। सारंगढ़-रायगढ़ मार्ग पर टेगनापाली पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की भिड़ंत में भीखमपूरा निवासी एक महिला और उसके मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला का पति और दूसरी बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां पिता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मृतक महिला और उसके बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज़ थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इसी बीच, सुबह जशपुर ज़िले में भी एक भीषण दुर्घटना हुई जहाँ तेज़ रफ्तार कार ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई।
लगातार हो रहे सड़क हादसों ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था और रफ्तार नियंत्रण को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।








