Bilaspur News: प्लान्ड मर्डर का शक, पत्थर बांधकर तालाब में फेंकी लाश, पहले की गई थी बेरहमी से पिटाई
कोटा थाना क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म संचालक धीरज साहू की हत्या अब एक पूर्व-नियोजित साज़िश की तरह सामने आ रही है। पुलिस को जिस तरह युवक की आखिरी मोबाइल लोकेशन, शरीर पर मिले निशान, और पत्थर बांधे जाने का तरीका मिला है, उसने जांच टीम को नई दिशा दे दी है।

BILASPUR NEWS. कोटा थाना क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म संचालक धीरज साहू की हत्या अब एक पूर्व-नियोजित साज़िश की तरह सामने आ रही है। पुलिस को जिस तरह युवक की आखिरी मोबाइल लोकेशन, शरीर पर मिले निशान, और पत्थर बांधे जाने का तरीका मिला है, उसने जांच टीम को नई दिशा दे दी है।
30 नवंबर की रात घर से खाना खाकर निकले धीरज के मोबाइल की आख़िरी लोकेशन गांव के पास ही फार्म वाली दिशा में मिली थी। इसके बाद फोन स्विच ऑफ मिलना पुलिस को शुरुआत से ही संदिग्ध लगा।
रविवार को ग्रामीणों ने जब तालाब में तैरती लाश देखी तो पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। चेहरे और पीठ पर धारदार हथियार से कई वार थे, पसलियां भी टूटी हुई थीं। इससे साफ है कि युवक को पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर उसका शरीर पानी में डुबाने के लिए पत्थर बांधे गए।
पुलिस अब जांच में उसके करीबियों, परिचितों और फार्म के आसपास दिखने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। शुरुआती अनुमान है कि धीरज को फोन करके या किसी बहाने उसी जगह बुलाया गया, जहां पहले से ही हमला करने की तैयारी थी।
हत्या की जिस क्रूरता से योजना बनी है, उससे पुलिस को शक है कि मामला व्यक्तिगत रंजिश, पुरानी दुश्मनी, या फिर किसी गंभीर विवाद से जुड़ा हो सकता है। टीम गांव में हर उस शख्स की जानकारी जुटा रही है जो हत्या से पहले धीरज के संपर्क में आया था।








