Raipur News:रायपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने की पत्नी की हत्या, फिर ट्रेन के सामने कूदकर दी जान; सुसाइड नोट ने खोला पूरा राज
राजधानी रायपुर के खम्हारडीह क्षेत्र से शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर रेल ट्रैक पर जाकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट ने घटना की पूरी कहानी बयां कर दी।

RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर के खम्हारडीह क्षेत्र से शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर रेल ट्रैक पर जाकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट ने घटना की पूरी कहानी बयां कर दी।
सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच पुलिस को सूचना मिली कि लाभांडी रेलवे ट्रैक पर एक युवक की क्षत-विक्षत लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची खम्हारडीह थाना पुलिस ने शव की तलाशी ली, जहां से आधार कार्ड और एक सुसाइड नोट मिला। पहचान चंडी नगर निवासी राजन गुप्ता के रूप में हुई।
सुसाइड नोट पढ़ने के बाद पुलिस के अधिकारियों के होश उड़ गए। नोट में लिखा था कि उसने अपनी पत्नी रेखा की हत्या कर दी है और उसकी लाश घर में पड़ी है। तुरंत पुलिस टीम चंडी नगर स्थित मकान पहुंची, जहां सोफे पर रेखा का शव मिला। घर का सामान बिखरा हुआ था, जिससे दोनों के बीच संघर्ष की आशंका जताई जा रही है।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि राजन और रेखा की लव मैरिज हुई थी और उनका एक बेटा भी है। रेखा निजी लैब में टेक्निशियन थी, जबकि राजन कोई काम नहीं करता था और शराब का आदी था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। रेखा ने कई बार थाने में शिकायत भी की थी। पिछले एक साल से विवाद बढ़ गया था और मामला कोर्ट में तलाक तक पहुंच गया था।
सुसाइड नोट में पत्नी और बेटे से मांगी माफी
राजन ने अपने अंतिम पत्र में लिखा— “रेखा और ओजस, आई एम सॉरी… मैं तुम लोगों के बिना नहीं रह सकता।” उसने बेटे ओजस को अपनी सास के पास भेजने की बात भी लिखी। नोट में दर्ज नंबर के जरिए पुलिस ने मृतका रेखा के चाचा को घटना की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में रेखा की गला दबाकर हत्या की आशंका है, हालांकि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा। खम्हारडीह पुलिस ने हत्या और मर्ग का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह दर्दनाक घटना प्रेम विवाह के एक भयावह अंत को दर्शाती है, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है।








