Bilaspur News:NTPC ठेका मजदूर की मौत ने खोली सुरक्षा व्यवस्था की पोल: रेलवे ट्रैक पर मिला शव, प्लांट प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप भड़के
सीपत NTPC प्लांट में ठेका श्रमिक सुरेश वस्त्रकार (43) की संदिग्ध मौत के बाद गुरुवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया। श्रमिक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था, जिसके बाद परिजन और मजदूर संगठन NTPC प्रबंधन पर जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए मटेरियल गेट के सामने जुट गए और हंगामा किया। स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया।

BILASPUR NEWS. सीपत NTPC प्लांट में ठेका श्रमिक सुरेश वस्त्रकार (43) की संदिग्ध मौत के बाद गुरुवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया। श्रमिक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था, जिसके बाद परिजन और मजदूर संगठन NTPC प्रबंधन पर जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए मटेरियल गेट के सामने जुट गए और हंगामा किया। स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया।
परिजनों के मुताबिक, सुरेश बुधवार शाम लाइन-2 में ड्यूटी के बाद घर लौटने वाला था, लेकिन देर रात तक नहीं पहुंचा। रात 1 बजे जब परिजन उसकी तलाश में NTPC पहुंचे, तब उन्हें बताया गया कि वह ट्रेन की चपेट में आ गया है और शव अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों का आरोप है कि प्रबंधन ने घटना की सूचना समय पर नहीं दी, जिससे शक और बढ़ गया।
हंगामे के दौरान मजदूरों और परिजनों ने NTPC प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक परिवार को उचित मुआवजा, पारदर्शी जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों और मजदूर नेताओं का कहना है कि घटना के बाद प्रबंधन का रवैया असंवेदनशील था, जिसके चलते विरोध बढ़ता गया।
इस बीच NTPC अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर स्थिति शांत कराने की कोशिश की। वहीं, सीपत थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मौत आत्महत्या, हादसा या किसी अन्य कारण से हुई—यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।








