KAWARDHA NEWS. कवर्धा में कबीरपंथियों का उग्र प्रदर्शन: पोस्टर फाड़ने और चबूतरा तोड़फोड़ के विरोध में एसपी ऑफिस घेराव
KAWARDHA NEWS: कवर्धा में गुरुवार को कबीरपंथ के अनुयायियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर एसपी कार्यालय का घेराव किया। नवागांव में कबीर साहेब के पोस्टर फाड़ने और निर्माणाधीन कबीर चबूतरे में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर अनुयायियों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस हरकत से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

KAWARDHA NEWS: कवर्धा में गुरुवार को कबीरपंथ के अनुयायियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर एसपी कार्यालय का घेराव किया। नवागांव में कबीर साहेब के पोस्टर फाड़ने और निर्माणाधीन कबीर चबूतरे में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर अनुयायियों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस हरकत से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
कबीरपंथी अनुयायियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 12 दिसंबर तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब कबीरपंथ के धर्मगुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब ने सोशल मीडिया के माध्यम से नाराजगी जताई और कहा कि अगर तय समय सीमा में कार्रवाई नहीं हुई तो वे 13 दिसंबर को कवर्धा पहुंचकर स्वयं आंदोलन का नेतृत्व करेंगे।
प्रदर्शन के बाद एसपी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि पोस्टर फाड़ने और चबूतरा तोड़फोड़ के फोटो व वीडियो के आधार पर जांच तेज की जा रही है और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इसी विवाद को लेकर कल दूसरे पक्ष ने कवर्धा-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर आठ घंटे तक चक्काजाम कर अपना विरोध जताया था। विवाद गहराने के बाद अब दोनों पक्षों में तनाव का माहौल बना हुआ है।








