Bilaspur News:मां का शव देखकर लौट रहे बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, दोस्त भी नहीं बचा, गांव में मातम
तखतपुर क्षेत्र में लगातार हुई दो दुर्घटनाओं ने पूरे अरईबंद गांव को शोक में डाल दिया। पहले तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाते समय एक महिला की मौत हुई, इसके कुछ घंटे बाद उसी महिला का बेटा और उसका दोस्त मां का शव देखकर लौटते समय सड़क हादसे में मारे गए।

BILASPUR NEWS.तखतपुर क्षेत्र में लगातार हुई दो दुर्घटनाओं ने पूरे अरईबंद गांव को शोक में डाल दिया। पहले तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाते समय एक महिला की मौत हुई, इसके कुछ घंटे बाद उसी महिला का बेटा और उसका दोस्त मां का शव देखकर लौटते समय सड़क हादसे में मारे गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम अरईबंद निवासी इंद्राबाई बंजारे मंगलवार दोपहर तबीयत बिगड़ने पर तखतपुर अस्पताल लाई जा रही थीं। रास्ते में बाइक फिसलने से उन्हें गंभीर चोट आई और शाम करीब 4 बजे उनकी मौत हो गई।
शाम को खबर मिलते ही उनका बेटा संत बंजारे अपने मित्र जितेंद्र बंजारे के साथ अस्पताल पहुंचा। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दोनों रात में गांव की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम खपरी के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी बाइक जा टकराई। दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, सड़क किनारे ट्रक बिना संकेतक के खड़ा था, जिससे बाइक सीधे जाकर उससे भिड़ गई। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुटी और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
एक ही दिन में मां और दो युवकों की मौत से गांव में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर खड़े भारी वाहनों के कारण इस क्षेत्र में दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।








