Cg crime news: नौकरी और गहनों का झांसा देकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो महिलाएं भी है आरोपी
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में नौकरी, कपड़े और गहनों का लालच देकर युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। दो पुरुषों के साथ दो महिलाएं भी अपराध में शामिल पाई गईं, सभी आरोपी जेल भेजे गए।

Cg crime news: सक्ती (छत्तीसगढ़):
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नौकरी, नए कपड़े और कान की बाली दिलाने का लालच देकर 20 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस घिनौने अपराध में दो पुरुषों के साथ दो महिलाएं भी शामिल पाई गईं, जिन्होंने वारदात को अंजाम देने में मदद की।

यह घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र की है। पीड़िता के माता-पिता रोज़गार के सिलसिले में हैदराबाद में मजदूरी करते हैं, जबकि वह गांव में अपने बुजुर्ग दादा-दादी के साथ रहती थी।
नौकरी का भरोसा दिलाकर फंसाया
घटना 31 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 5 बजे की बताई जा रही है। पीड़िता गांव के बड़े तालाब के पास टहल रही थी, तभी आरोपी झनकेश्वर चंद्रा एक महिला लक्ष्मी महंत उर्फ मुस्कान के साथ बाइक से वहां पहुंचा। आरोपी ने युवती को नौकरी, नए कपड़े और गहने दिलाने का झांसा दिया, जिससे वह उनके बहकावे में आ गई।
इसके बाद आरोपी युवती को पहले झुलकदम स्थित लक्ष्मी महंत के घर ले गए, जहां उसे करीब एक घंटे तक रोके रखा गया।

कमरे में बंद कर किया गया दुष्कर्म
बाद में काम दिलाने का बहाना बनाकर पीड़िता को ग्राम डोंडकी में धनकुंवर यादव के घर ले जाया गया। रात के समय आरोपी झनकेश्वर चंद्रा और प्रदीप निराला ने युवती को कमरे में बंद कर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं, दोनों महिला आरोपियों ने पीड़िता को अपने घर में रखकर इस अपराध को अंजाम देने में पूरा सहयोग किया।
पुलिस ने चारों आरोपियों को भेजा जेल
पीड़िता की शिकायत के बाद मालखरौदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने चारों आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप निराला (22), झनकेश्वर चंद्रा (37), लक्ष्मी महंत उर्फ मुस्कान (32) और धनकुंवर यादव (45) शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।








