छत्तीसगढ़

Raipur News: मुख्यमंत्री के OSD बनकर प्रोफेसर को धमकी, फर्जी कॉल का मामला दर्ज

राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय की साख को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते हुए एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी पहचान के जरिए धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को मुख्यमंत्री का विशेष कार्य अधिकारी (OSD) बताकर एक प्रोफेसर को फोन पर डराने और दबाव बनाने की कोशिश की। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय की साख को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते हुए एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी पहचान के जरिए धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को मुख्यमंत्री का विशेष कार्य अधिकारी (OSD) बताकर एक प्रोफेसर को फोन पर डराने और दबाव बनाने की कोशिश की। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता चिंतामणी पंडा, निवासी शिवानंद नगर, जो नरदहा स्थित आंजनेय यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, को 15 दिसंबर की दोपहर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताते हुए बातचीत की और पारिवारिक विवाद का हवाला देकर सुलह न होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: मेहनत को मिला सम्मान: रौशन सिंह बने भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य

आरोप है कि कॉल के दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता की पत्नी की ओर से उच्च अधिकारियों और कॉलेज प्रबंधन तक शिकायत भेजने की बात कही और “सबक सिखाने” जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर मानसिक दबाव बनाने का प्रयास किया। इस धमकी भरे कॉल से प्रोफेसर मानसिक रूप से परेशान हो गए और पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए सिविल लाइन थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड, मोबाइल एप्लीकेशन से जुड़े स्क्रीनशॉट और अन्य तकनीकी साक्ष्यों को जांच में शामिल किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), लोकेशन ट्रैकिंग और साइबर जांच के जरिए आरोपी की पहचान की जा रही है।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: बिलासपुर शहर को वैभव और ग्रामीण को ऋषभ की कमान, बीजेपी ने दी जिम्मेदारी, जानें आखिर क्या है वजह

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी संवैधानिक या सरकारी पद का फर्जी इस्तेमाल कर धमकी देना गंभीर अपराध है। आरोपी की पहचान होते ही उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india