Bilaspur News: सुबह 7 बजे बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश, बिलासपुर के जवड़ा पारा में नाश्ता दुकानदार से बदमाशी
शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब सुबह के समय रोज़ी-रोटी कमाने निकले दुकानदार भी सुरक्षित नहीं रहे। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे, बिलासपुर के जवड़ा पारा इलाके में लखीराम ऑडिटोरियम के सामने नाश्ते की दुकान लगाने वाले लखन लाला देवांगन को बाइक सवार बदमाशों ने रोककर बंदूक की नोक पर लूटने की कोशिश की।

BILASPUR NEWS. शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब सुबह के समय रोज़ी-रोटी कमाने निकले दुकानदार भी सुरक्षित नहीं रहे। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे, बिलासपुर के जबड़ा पारा इलाके में लखीराम ऑडिटोरियम के सामने नाश्ते की दुकान लगाने वाले लखन लाला देवांगन को बाइक सवार बदमाशों ने रोककर बंदूक की नोक पर लूटने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें:Raipur News: मुख्यमंत्री के OSD बनकर प्रोफेसर को धमकी, फर्जी कॉल का मामला दर्ज
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने दुकानदार को डराते हुए सोने की चेन उतरवाने का दबाव बनाया। अचानक हुई इस घटना से आसपास मौजूद लोग सहम गए। हालांकि, लखन लाला देवांगन ने हिम्मत दिखाते हुए विरोध किया और शोर मचाया, जिससे बदमाश घबरा गए और बिना वारदात को अंजाम दिए बाइक से फरार हो गए।
यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फुटेज में अपराधियों की बेखौफ हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं, जो शहर की सुबह की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जवड़ा पारा जैसे व्यस्त इलाके में सुबह के समय भी इस तरह की वारदात होना चिंताजनक है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
लोगों की मांग है कि सुबह-सुबह गश्त बढ़ाई जाए ताकि मेहनत-मजदूरी करने वाले लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।








