Bilaspur News:बातों में उलझाया, नजर हटी और मंगलसूत्र उड़ाया—तीन महिलाएं गिरफ्तार
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ऑटो में सफर कर रही महिला का ध्यान भटकाकर मंगलसूत्र और नगदी चोरी करने वाली तीन महिला आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लगभग 30 हजार रुपये कीमत का मंगलसूत्र और नगदी बरामद की गई है।

BILASPUR NEWS. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ऑटो में सफर कर रही महिला का ध्यान भटकाकर मंगलसूत्र और नगदी चोरी करने वाली तीन महिला आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लगभग 30 हजार रुपये कीमत का मंगलसूत्र और नगदी बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, 16 दिसंबर 2025 को प्रार्थिया मनीषा सोनी, निवासी अटल आवास, थाना सकरी, बिलासपुर ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थिया ने बताया कि ऑटो में सवार अज्ञात महिलाओं ने इधर-उधर की बातों में उलझाकर उसका ध्यान भटकाया और मौका देखकर गले से मंगलसूत्र व नगदी चोरी कर ली।
रिपोर्ट दर्ज होते ही सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों में तीनों महिला आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में रचना गिरी गोस्वामी (25 वर्ष), कौशिल्या गिरी गोस्वामी (30 वर्ष) एवं रजन गिरी गोस्वामी (32 वर्ष) शामिल हैं।
आरोपी सूरजपुर और कोरबा जिले की निवासी बताई जा रही हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक नग मंगलसूत्र एवं नगदी कुल कीमत लगभग 30 हजार रुपये जब्त कर ली है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक परिवहन में सफर के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।








