छत्तीसगढ़
Bilaspur News:समाजिक मुद्दों पर छात्रों का मंथन: अटल विश्वविद्यालय में वाद–विवाद प्रतियोगिता संपन्न
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के तहत छात्रों की वैचारिक क्षमता को निखारने के उद्देश्य से विभाग स्तरीय वाद–विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के सिहावा सभागार में आयोजित इस प्रतियोगिता में दैनिक जीवन और समाज से जुड़े पांच महत्वपूर्ण विषयों पर छात्र–छात्राओं ने पक्ष और विपक्ष में अपने तर्क प्रस्तुत किए।

BILASPUR NEWS. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के तहत छात्रों की वैचारिक क्षमता को निखारने के उद्देश्य से विभाग स्तरीय वाद–विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के सिहावा सभागार में आयोजित इस प्रतियोगिता में दैनिक जीवन और समाज से जुड़े पांच महत्वपूर्ण विषयों पर छात्र–छात्राओं ने पक्ष और विपक्ष में अपने तर्क प्रस्तुत किए।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: हाईवे पर मौत का कारोबार बंद, हाईकोर्ट की सख्ती से चला बुलडोजर, ब्लैक स्पॉट से हटेगा खतरा
राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) शिक्षण विभाग इकाई द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कुल 10 समूहों के 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों की तार्किक क्षमता, प्रस्तुति शैली और विषय पर पकड़ को निर्णायकों ने सराहा। प्रतियोगिता के विजेताओं को विश्वविद्यालय के आगामी कुल उत्सव कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यपरिषद सदस्य संतोष तिवारी ने इस तरह के आयोजनों को विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने गुरु–शिष्य परंपरा और भारतीय संस्कृति के महत्व पर भी प्रकाश डाला। छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी ने कहा कि प्रतियोगिता को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला।
प्रतियोगिता में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अनुभव सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कंप्यूटर साइंस विभाग की प्रियंका माथुर द्वितीय और कॉमर्स विभाग के अभय कौशिक तृतीय स्थान पर रहे।
ये भी पढ़ें:Raipur News: छत्तीसगढ़ में वोटर लिस्ट की बड़ी छंटनी: 27 लाख से ज्यादा नाम कटने की आशंका, 23 को जारी होगी ड्राफ्ट सूची
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आदित्य प्रताप ने विजेता सहित सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्य लक्की साहू और नमिता चंद्रवंशी ने किया, वहीं आभार प्रदर्शन प्रो. रीवा कुलश्रेष्ठ ने किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो दीपक यादव, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आदित्य प्रताप, प्रो. रीवा कुलश्रेष्ठ, खेमेंद्र देवांगन सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र और रासेयो वॉलंटियर्स उपस्थित रहे।



