छत्तीसगढ़
Dhamtari News: नामी आइसक्रीम ब्रांड की डीलरशिप का झांसा, 20 लाख की ठगी से व्यापारी के उड़े होश
धमतरी में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मशहूर नेचुरल आइसक्रीम की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर शातिर ठगों ने एक व्यापारी से करीब 20 लाख रुपये ऐंठ लिए। ठगी का तरीका इतना योजनाबद्ध और शातिराना था कि मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है।

DHAMTARI NEWS. धमतरी में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मशहूर नेचुरल आइसक्रीम की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर शातिर ठगों ने एक व्यापारी से करीब 20 लाख रुपये ऐंठ लिए। ठगी का तरीका इतना योजनाबद्ध और शातिराना था कि मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है।
धमतरी शहर के अमलताशपुरम इलाके में रहने वाले शिव अग्रवाल, जो स्टील ट्रेडिंग का व्यवसाय करते हैं, इस ठगी का शिकार बने हैं। पीड़ित के मुताबिक, उन्होंने वर्ष 2023 में नेचुरल आइसक्रीम प्राइवेट लिमिटेड की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।
करीब दो साल बाद, दिसंबर 2025 में उन्हें एक मोबाइल और लैंडलाइन नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को कंपनी का अधिकृत प्रतिनिधि बताते हुए डीलरशिप मंजूर होने का भरोसा दिलाया। विश्वास में लेकर आरोपी ने प्रोसेसिंग फीस, सिक्योरिटी डिपॉजिट और अन्य औपचारिकताओं के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में रकम जमा कराने को कहा।
9 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 के बीच शिव अग्रवाल ने कुल 19 लाख 49 हजार 999 रुपये ट्रांसफर कर दिए। रकम जमा होते ही न तो डीलरशिप से जुड़ी कोई प्रक्रिया आगे बढ़ी और न ही आरोपी के फोन उठे। खुद को ठगा हुआ महसूस होने पर पीड़ित ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह ठगी किसी एक व्यक्ति की करतूत है या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय है। बैंक खातों, कॉल डिटेल्स और डिजिटल ट्रांजेक्शन की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है।



