छत्तीसगढ़
Pendra News: राइस मिल के टिन शेड पर 30 फीट की ऊंचाई पर फंसा भालू, मचा हड़कंप, रेस्क्यू में जुटा वन विभाग
मरवाही वन मंडल अंतर्गत धनपुर स्थित श्री साईं फूड प्रोडक्ट राइस मिल में मंगलवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शहद की तलाश में एक भालू मिल परिसर में घुस आया। टिन शेड पर लगे मधुमक्खियों के छत्तों की ओर आकर्षित होकर भालू करीब 30 फीट की ऊंचाई तक चढ़ गया और वहीं फंस गया।

PENDRA NEWS. मरवाही वन मंडल अंतर्गत धनपुर स्थित श्री साईं फूड प्रोडक्ट राइस मिल में मंगलवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शहद की तलाश में एक भालू मिल परिसर में घुस आया। टिन शेड पर लगे मधुमक्खियों के छत्तों की ओर आकर्षित होकर भालू करीब 30 फीट की ऊंचाई तक चढ़ गया और वहीं फंस गया।
ये भी पढ़ें: Raipur News: पुलिस भर्ती में गड़बड़ी के आरोप: गृह मंत्री ने अभ्यर्थियों से की सुनवाई, मेरिट लिस्ट पर उठे सवाल
घटना लरकेनी–धनपुर मार्ग पर स्थित राइस मिल की है, जहां रात के समय अचानक भालू के दिखाई देने से मिल में काम कर रहे कर्मचारियों में दहशत फैल गई। कर्मचारियों ने किसी तरह सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर अपनी जान बचाई। भालू शेड के ऊपरी हिस्से में दुबककर बैठा रहा, जिससे पूरी मिल परिसर और आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही राइस मिल प्रबंधन ने एहतियातन मिल के अंदर कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक लगा दी और आसपास के लोगों की आवाजाही भी सीमित कर दी। मिल संचालक प्रदीप साहू ने सुबह वन विभाग को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें: Raighar News: पढ़ाई और उम्मीदों का बोझ बना मौत की वजह! जिंदल यूनिवर्सिटी की छात्रा ने हॉस्टल में लगाई फांसी
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, भालू को बिना नुकसान पहुंचाए सुरक्षित तरीके से नीचे उतारने और जंगल की ओर खदेड़ने की तैयारी की जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन देर शाम या रात तक किए जाने की संभावना है।
इधर, भालू के डर से मिल मजदूरों और ग्रामीणों में चिंता बनी हुई है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि सुरक्षा की दृष्टि से मिल परिसर और आसपास के क्षेत्र से दूर रहें। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अगर चाहें तो मैं इसे और ज्यादा सनसनीखेज, सरकारी भाषा, या संक्षिप्त कटिंग साइज में भी बना सकता



