छत्तीसगढ़
Raipur News:नवा रायपुर की ब्लू वाटर लेक में मिली सिर कटी लाश, हाथ भी गायब—निर्मम हत्या की आशंका से सनसनी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नवा रायपुर स्थित ब्लू वाटर लेक में एक अज्ञात युवक का सिर कटा शव तैरता मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पानी में शव को देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नवा रायपुर स्थित ब्लू वाटर लेक में एक अज्ञात युवक का सिर कटा शव तैरता मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पानी में शव को देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही माना थाना पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को झील से बाहर निकाला गया। शव की हालत देख पुलिस भी सन्न रह गई।
धड़ मिला, सिर और दोनों हाथ गायब
पुलिस के अनुसार, झील से मिला शव निर्वस्त्र अवस्था में था। युवक का सिर धड़ से अलग था और दोनों हाथ भी कटे हुए पाए गए। काफी तलाश के बावजूद न तो सिर बरामद हो सका और न ही आसपास कोई अन्य सुराग मिला।
हत्या की आशंका, पहचान अब तक नहीं
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मामला निर्मम हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस आशंका जता रही है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को पहचान छुपाने की नीयत से झील में फेंका गया है।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।



