छत्तीसगढ़
Korba News: दिनदहाड़े हत्या से दहला कोरबा, भाजपा नेता व जनपद सदस्य अक्षय गर्ग पर जानलेवा हमला
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कारखाना मोहल्ला निवासी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, जनपद सदस्य एवं ठेकेदार अक्षय गर्ग पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई। इस घटना से कटघोरा सहित पूरे जिले में सनसनी फैल गई है।

KORBA NEWS. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कारखाना मोहल्ला निवासी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, जनपद सदस्य एवं ठेकेदार अक्षय गर्ग पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई। इस घटना से कटघोरा सहित पूरे जिले में सनसनी फैल गई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच अक्षय गर्ग ग्राम केशलपुर में अपनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्य की साइट पर मौजूद थे। इसी दौरान एक काले रंग की कार में सवार होकर पहुंचे लगभग तीन हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले में अक्षय गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में परिजन, शुभचिंतक और कटघोरा क्षेत्र के लोग अस्पताल के बाहर एकत्र हो गए। वहीं, कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे रहे।
बताया जा रहा है कि जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी कटघोरा और घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।



