छत्तीसगढ़
Raipur News:छत्तीसगढ़ में 27 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम कटे, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, ऐसे करें अपना नाम चेक
छत्तीसगढ़ में आगामी चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है। इस सूची में प्रदेशभर से 27 लाख 34 हजार 817 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, जिससे राजनीतिक हलकों के साथ आम नागरिकों में भी हलचल मच गई है।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में आगामी चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है। इस सूची में प्रदेशभर से 27 लाख 34 हजार 817 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, जिससे राजनीतिक हलकों के साथ आम नागरिकों में भी हलचल मच गई है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 6 लाख 42 हजार 234 मतदाता अब इस दुनिया में नहीं रहे,
19 लाख 13 हजार 540 मतदाता सत्यापन के दौरान अनुपस्थित पाए गए, जबकि 1 लाख 79 हजार 43 मतदाताओं के नाम दो अलग-अलग स्थानों पर दर्ज पाए गए, जिसके चलते उन्हें सूची से हटाया गया।
1.84 करोड़ मतदाताओं ने जमा किया गणना प्रपत्र
जारी ड्राफ्ट सूची के अनुसार, प्रदेश में कुल 1 करोड़ 84 लाख 95 हजार 920 मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त हुए हैं। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि आज से 22 जनवरी तक एक माह का समय दावा-आपत्ति के लिए दिया गया है, ताकि पात्र मतदाता अपना नाम जुड़वा सकें या त्रुटियों को ठीक करा सकें।
नाम नहीं है सूची में? ऐसे करें आवेदन
यदि किसी मतदाता का नाम नई मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, तो वह फॉर्म-6 भरकर आवेदन कर सकता है। इसके साथ चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 13 वैध दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज को संलग्न करना अनिवार्य होगा। साथ ही घोषणा पत्र भी जमा करना होगा।
चुनाव आयोग की अपील
चुनाव आयोग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जांच लें, ताकि मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाएं।



